Shravasti Latest News: यूपी के श्रावस्ती में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला अधिकारी नेहा प्रकाश द्वारा नई पहल की गई है जिससे श्रावस्ती में भगवान लव कुश की जन्म भूमि सीताद्वार को और बेहतर किया जाएगा ताकि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों से सीताद्वार गुलजार हो सके. यूपी का श्रावस्ती भगवान बुध की तपोस्थली के रूप में देश विदेश में जाना जाता है वहीं पर्यटन स्थल श्रावस्ती से 15 किलोमीटर की दूरी पर सीताद्वार मंदिर है, जिसको भगवान लव-कुश की जन्मस्थली कही जाती है. यहां पर मां सीता ने काफी दिन प्रवास किया था जिसके बाद यहां पर सीताद्वार मंदिर का निर्माण हुआ और हर साल यहां पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है.
इसी सीताद्वार मंदिर को चार चांद लगाने के लिए जिला अधिकारी नेहा प्रकाश ने एक नई पहल की है. जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सीताद्वार मंदिर का सुंदरीकरण और यहां पर सीता झील की साफ-सफाई कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पानी में झूलने वाला रेस्टोरेंट का प्रोजेक्ट मॉडल का फीता काटकर शुभारंभ किया.
बता दें कि श्रावस्ती में थाईलैंड,श्रीलंका चीन,जापान और नेपाल से विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है. सीताद्वार मंदिर को भी पर्यटन स्थली में शामिल कर इस ऐतिहासिक मंदिर का कायाकल्प कर इसको भी पर्यटन में बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी ने नई पहल की शुरुआत की है.
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि यहां पर बोट क्लब का निर्माण कराया जाएगा और यहां पर स्थित सीता झील में पानी में झूलने वाला रेस्टोरेंट का निर्माण कराया जाएगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं लोगों को नए रोजगार के स्रोत भी प्रदान होंगे वहीं इस मौके पर भाजपा विधायक राम फेरन पांडे ने कहा कि सरकार इस प्रोजेक्ट पर अहम किरदार निभाएगी और विधायक निधि से इस मंदिर को चार चांद लगाने का काम किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें:
Agra Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा ,पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 2 की मौत, कई घायल
Mathura Weather Update: मथुरा में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि और बारिश से मिली राहत