श्रावस्ती: करोना का संक्रमण अब शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना कहर बरपा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. यहां ना तो कोई सरकारी अस्पताल है और ना ही इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है. श्रावस्ती जिले में एक ऐसा ही गांव है जहां एक पखवाड़े में 7 से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव में डर का माहौल है. ग्राम प्रधान के अनुसार यहां करीब 70 प्रतिशत लोग सर्दी, जुकाम से बीमार हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक यहां पर कोई भी सुध लेने नहीं पहुंचा है.
नहीं मिल पा रही है जांच की सुविधा
श्रावस्ती जिला मुख्यालय भिनगा से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा सिरसिया क्षेत्र का दुर्गापुर केपी गांव जहां की आबादी लगभग 5000 है. गांव में ज्यादात लोग सर्दी, जुकाम से पीड़ित हैं. लेकिन, यहां अभी तक लोगों को जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ग्राम प्रधान अविनाश सिंह ने बताया कि यहां एक पखवाड़े में करीब 7 से 8 लोग दम तोड़ चुके हैं. इसकी सूचना स्वास्थ्य महकमे को दी गई है लेकिन अभी तक कोई सुविधा गांव के लोगों को नहीं मिल सकी है.
गांव में दहशत का माहौल
मौतों की वजह से गांव में दहशत का माहौल है, लोग डरे हुए हैं. गांव में सन्नाटा पसरा है और दहशत इस कदर है कि ग्रामीण गांव से बाहर भी निकलना नहीं चाहते हैं. ग्राम प्रधान का कहना है कि यहां लगातार मौतें हो रही हैं, जांच ना होने की वजह से कोरोना की पुष्टि नहीं हो पाई है. जबकि यहां लोग सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थे. कहीं ना कहीं ऑक्सीजन की कमी भी देखी गई है. लोग कुछ मरीजों को लेकर जिला अस्पताल गए थे लेकिन वहां डॉक्टर ना मिलने से मजबूरन फिर झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में आना पड़ा जिससे उचित इलाज ना मिलने से लोगों की मौत हो गई.
गांव में नहीं पहुंची है स्वास्थ्य विभाग की टीम
दुर्गापुर केपी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंच रही है, जिससे लोग आए दिन मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं. यहां के लोग सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं लेकिन स्वास्थ्य महकमा चैन की नींद सो रहा है. जबकि, सरकार का दावा है कि डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है और जो भी लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं उनका उचित इलाज किया जा रहा है. दावे से उलट श्रावस्ती के इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें