Shravasti News: श्रावस्ती में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग से छह घर जलकर राख हो गए. घरों में रखा नकदी समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया. बीती रात सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं, घरों का सामान जलने से लोग परेशान नज़र आये.
घटना श्रावस्ती के कोतवाली भिनगा के मध्य नगर की है जहां बीती रात अज्ञात कारणों से सुबह 3 बजे 6 घरों में देखते ही देखते भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि एक के बाद एक 6 घरों को अपनी आगोश में लेती गई. घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, घर का गृहस्ती का सामान समेत नकदी भी आग के शोलो में समाहित हो गई. बता दें कि सबसे पहले नाथूलाल के घर को अपने आगोश में लिया. देखते ही देखते आग ने शिवप्रसाद, कमलेश कुमार, ननके प्रसाद, भिखू लाल के घर को भी चपेट में ले लिया. रात में तेज़ हवा के चलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे घरों में रखी नकदी समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं घर में सो रहे लोगों ने घर से बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई. दूसरी तरफ सूचना पर पहुंची फायर की गाड़ियां रास्ता ना होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सकीं. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आगजनी में घर का सामान जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, इस भीषण आगजनी में घर का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया था. लेखपाल सुबह मौके पर पहुंचे और आग में जले हुए घरों और सामानों का मुआयना किया. लेखपाल ने बताया कि पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा, जिससे लोग अपना मकान बनवा सके और परिवार का भरण पोषण कर सकें.
ये भी पढ़ें-
UP MLC Result 2022 Winners List: यूपी एमएलसी चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, वाराणसी में मिली हार