Shravasti News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती (Shravasti) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक डिप्टी रेंजर ने अपने आप को सरकारी आवास पर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस सर्विस रिवाल्वर को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है.


दरअसल, यह घटना श्रावस्ती के वन रेंज भिनगा की है, जहां पर सोमवार सुबह डिप्टी रेंजर राम मनोहर सरोज ने अपने सरकारी आवास पर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि राम मनोहर सरोज इससे पहले हरदत्त नगर गिरन्ट वन रेंज में डिप्टी रेंजर के पद पर तैनात थे, इसके बाद डीएफओ ने उनका ट्रांसफर जिला मुख्यालय में कर दिया था. 


अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली
डीएफओ के रिटायरमेंट होने के बाद डीएफओ के द्वारा किए गए सभी ट्रांसफर को कंजरवेटर ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया और एक बार फिर राम मनोहर सरोज हरदत्त नगर गिरन्ट पहुंच गए लेकिन वह अभी भी भिनगा रेंज में बने अपने सरकारी आवास में अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. अज्ञात कारणों के चलते डिप्टी रेंजर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस सर्विस रिवाल्वर को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है. डीएफओ संजय शर्मा का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है, पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसको देखा जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: 'मिट्टी में मिला दूंगा' वाले बयान पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सीएम योगी के लिए कही ये बात