Shravasti: सोशल मीडिया पर प्यार, धर्म परिवर्तन कराकर शादी, आरोपी फरार, ससुर गिरफ्तार
Shravasti News: श्रावस्ती में तौफीक खान ने सोशल मीडिया पर पीड़िता को फंसाया. धर्म परिवर्तन के बाद दोनों ने शादी की. एक बच्चे के जन्म के बाद तौफीक भाग गया. पीड़िता के ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया.
UP News: श्रावस्ती में एक ऐसा मामला आया है जहां पर पहले एक युवक ने नागपुर की रहने वाली एक महिला के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मोहब्बत का जाल फेंका. मोहब्बत में फांसी युवती मोहब्बत में इतनी अंधी हो गई कि उसने पहले अपना धर्म परिवर्तन किया. फिर उसके बाद शादी रचाई शादी के 1 साल बाद उसके एक बच्चा हुआ और पति फरार हो गया. घर वालों ने दूसरे धर्म होने के नाते पीड़िता को स्वीकार नहीं किया और प्रताड़ित करने लगे जिसको लेकर युवती ने पुलिस में गुहार लगाई.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना के बिशनापुर के तौफीक खान नाम के युवक ने नागपुर जिले की रहने वाली स्वाति को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्यार के जाल में फसाया. काफी दिनों तक दोनों में बात होने के बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ, मिलना शादी में तब्दील होने लगा.
नरगिस तौफीक खान बना दिया
दोनों ने शादी करने का मन बनाया तो बीच में आया धर्म का सबसे बड़ा संकट स्वाति पर तौफीक ने दबाव बनाकर उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसको नरगिस तौफीक खान बना दिया. स्वाति नरगिस तो बन गई और मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी करके एक बच्चे की मां भी बन गई. लेकिन तौफीक स्वाति उर्फ नरगिस को छोड़कर फरार हो गया.
स्वाति को पुलिस की शरण में आना पड़ा
जब स्वाति और नरगिस अपने पति के घर आई तो दूसरे धर्म के होने के नाते तौफ़ीक़ के परिवार वालों ने स्वाति को अपनाने से साफ मना कर दिया और स्वाति उर्फ नरगिस पर अत्याचार करने लगे अत्याचार इतना बड़ा की स्वाति को पुलिस की शरण में आना पड़ा. पहले तो इकौना पुलिस ने स्वाति उर्फ नरगिस के मामले को लेने से इनकार कर दिया लेकिन पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और युवक के पिता को गिरफ्तार भी किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है क्योंकि तौफ़ीक़ स्वाति उर्फ नरगिस को छोड़ कर फरार है.
अब देखना है की क्या तौफ़ीक़ पुलिस के शिकंजे में आता है या इसी तरह स्वामी नाम की लड़कियां नरगिस बनती रहेगी. स्वाती उर्फ नरगिस आज पुलिस के न्याय के इंतजार में है क्योंकि उसके साथ एक मासूम है. पीड़िता गर्भवती भी है.
मारपीट के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया
सीओ इकौना सतीश कुमार शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्वाति उर्फ नरगिस द्वारा अपने ससुर के खिलाफ मारपीट के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, उक्त प्रकरण में कल ही थाना इकौना में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है मुख्य आरोपी ससुर की गिरफ्तारी की जा चुकी है अन्य आरोपियों पर साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: 5 प्रोजेक्ट्स में बायर्स के लिए बड़ी खबर, अथॉरिटी ने लिया अहम फैसला, कंपनियों को होगा ये नुकसान