Deadly Attack On Woman in Shravasti: यूपी के श्रावस्ती (Shravasti) में बीती रात कुछ दबंगों ने एक महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दबंगों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी और फिर उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. जब महिला के देवर ने सड़क के किनारे उसे गंभीर हालत में पड़े हुए देखा तो फौरन पुलिस (Police) को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस एंबुलेंस की सहायता से महिला को जिला अस्पताल (District Hospital) ले गई, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला के सिर में कई गंभीर चोटे आई हैं.


महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला


ये घटना श्रावस्ती जनपद के थाना सोनवा के चिचड़ी गांव की है. जहां पर बीती रात कुछ दबंगों ने एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. दबंगों ने महिला के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसकी दोनों आंखें फोड़ दी जिससे उसकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई. महिला के सिर में भी कई गंभीर चोटे आई हैं. जिसके बाद वो उसे लहूलुहान हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए. महिला के देवर ने उसे सड़क के किनारे खून में लथपथ देखा तो इसकी सूचना सोनवा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.


गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया


महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर जब महिला से पूछताछ करने की कोशिश की तो वो पूरी तरह से कुछ भी बताने में असमर्थ दिखाई दी. उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 


Noida News: पहले मिलने को बुलाया, फिर ले गई OYO रूम, अश्लील वीडियो बनाकर मांगी रंगदारी, 3 गिरफ्तार


मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी अरविंद कुमार मौर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सोनवा क्षेत्र आज एक महिला घायल अवस्था गांव में ही पड़ी मिली थी, जिनकी आंख और सिर पर काफी चोटें थीं. उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया है. उनका इलाज चल रहा है. उनके देवर द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति को आरोपित करते हुए तहरीर दी गई है और रेप के प्रयास की आशंका भी अंकित की है. पुलिस इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है. 


ये भी पढ़ें- 


UP IAS Transfer: यूपी में 7 PCS और 5 IAS अधिकारियों का तबादला, CM कार्यालय में 3 नए विशेष सचिव भी नियुक्त