Shravasti News: ट्रैक्टर चुराने की फिराक में था चोर, तभी लोगों ने कर दी जमकर धुनाई, Video Viral
UP News: श्रावस्ती में चोर रात के समय ट्रैक्टर चुराने की फिराक में था, लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने उसकी पकड़ कर धुनाई कर दी.
![Shravasti News: ट्रैक्टर चुराने की फिराक में था चोर, तभी लोगों ने कर दी जमकर धुनाई, Video Viral Shravasti thief was on verge of stealing tractor then people started washing hard video goes viral UP News ANN Shravasti News: ट्रैक्टर चुराने की फिराक में था चोर, तभी लोगों ने कर दी जमकर धुनाई, Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/33c6c2c44d84df35549225cb449393e8_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shravasti Crime News: श्रावस्ती में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों की नजर छोटे से लेकर बड़े वाहनों तक पर है. चोर चार पहिया और दोपहिया के अलावा ट्रैक्टर की भी चोरी करने के फिराक में रह रहे हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद से सामने आया है, जहां पर एक चोर एक ट्रैक्टर की चोरी करने के फिराक में था.
लोगों ने चोर को खंभे से बांध दिया
चोर जेसे ही ट्रैक्टर की चोरी करने गया तभी स्थानीय लोग जाग गए और चोर को पकड़ लिया. लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे खंभे से बांध दिया गया. उसी समय किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मामला श्रावस्ती के इकौना कस्बा के थाने का है, जहां पर एक चोर को खंभे से बांधे हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 23 मई का बताया जा रहा है. जब एक चोर ट्रैक्टर की चोरी करने के फिराक में था, तभी आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई करने के बाद उसे बिजली के खंभे से बांध दिया, जहां पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपनी कस्टडी में लेते हुए उचित कार्रवाई की बात कही. वहीं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य बताते हैं, मामला संज्ञान में आया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)