Shravasti News: श्रावस्ती में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने आज दूसरे दिन भगवान लव-कुश की जन्म भूमि सीताद्वार से 2024 में होने वाले चुनाव का शंखनाद किया. इस अवसर पर श्रावस्ती (Shravasti) लोकसभा की पांचों विधानसभा के विधायक. भाजपा कार्यकर्ता (BJP Workers) तथा बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और विरोधी दलों पर जोरदार हमला किया है. 


केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बीजेपी विधायक राम फेरन पांडे ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने यहां भगवान लव-कुश की जन्म स्थली सीताद्वार पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि योगी, मोदी की जो कार्यकाल गुजरे हैं, वह उपलब्धियों से भरे हुए हैं. लोगों को सरकार के विकास को देखते हुए वोट करना चाहिए. 


अखिलेश यादव के दावे पर पलटवार


नरेंद्र तोमर ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव पर भी निशना साधा. सपा अध्यक्ष के यूपी की सभी 80 सीटों पर जीतने के सवाल पर कहा उन्होंने कहा कि जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक ऐसे सपने का देखने का अधिकार तो सबको है. वह चाहे तो देख सकते हैं, लेकिन ऐसे सपने साकार नहीं होते हैं. यह छोटे से छोटा व्यक्ति भी जानता है कि 2019 में श्रावस्ती विधानसभा की हार को लेकर भी उन्होंने कहा कि हम इसको सुधार करेंगे और श्रावस्ती सीट को भी हम जीतेंगे.


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इलाहाबाद कोर्ट ने जब इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला सुनाया तो इंदिरा गांधी को पद छोड़ना चाहिए था लेकिन पद नहीं छोड़ा और देश को आपातकाल में धकेल दिया और लाखों लोगों को जेल में धकेल दिया. सपा-बसपा की सरकार में प्रदेश में अराजकता और लूटपाट होती थी. कांग्रेस के दौर में आतंकवाद की चर्चा पर दुनिया के कई देश पाकिस्तान के पक्ष में नजर आते थे, लेकिन अब भारत के साथ नजर आते हैं और पाकिस्तान अकेला है. 


ये भी पढे़ं- UP News: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से धर्म परिवर्तन का आरोप, 3 दिन की रिमांड पर लाया जा रहा गाजियाबाद आरोपी