Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती (Shravasti) में कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ उठा रहे अपात्र किसानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए धन की रिकवरी की है. यहां जो किसान अपात्र थे वे अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सीधा फायदा उठा रहे थे. इन लोगों को चिन्हित करके कृषि विभाग (UP Agriculture Department) सम्मान निधि के धन की रिकवरी करते हुए उनपर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है.


4 लाख 50 हजार रुपये की रिकवरी
मामला श्रावस्ती जनपद का है जहां पर कृषि विभाग ने 905 ऐसे किसानों को चिन्हित किया है जो प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के श्रेणी में नही थे लेकिन अभी तक वे इस योजना का सीधा फायदा उठा रहे थे. कृषि विभाग के अधिकारियों ने ऐसे 905 अपात्र किसानों को चिन्हित करके उनपर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लाख 50 हजार रुपये की रिकवरी की है.


Gorakhpur News: यूपी निकाय चुनाव का चक्रव्यूह भेदने में जुटी BJP, संगठन महामंत्री बोले- लगा दें एड़ी-चोटी का जोर


विभाग कर रहा बड़ी कार्रवाई का विचार 
वहीं कृषि उपनिदेशक कमल कटियार ने बताया है कि जिन अपात्र किसानों ने अपनी पात्रता छुपाते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सीधा फायदा उठाया है उन पर कृषि विभाग बड़ी कार्रवाई करने का विचार कर रहा है. अब देखना है कि किसानों पर यह कार्रवाई कबतक होती है.


कृषि उपनिदेशक ने इसपर क्या बताया
कृषि उपनिदेशक कमल कटिहार बताते हैं कि, एक सर्वे के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं ने जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की तो उसमें 905 किसान आयकर दाता निकले जिनसे 4 लाख 50 हजार रुपये की वसूली करके सरकार को भेजा जा चुका है. इसके अलावा 3000 ऐसे किसान हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है. उनके भी खाते स्टाप कर दिए गए हैं जिसे भविष्य उनके खाते में इस योजना का पैसा न पहुंच सके. वहीं उनके परिवार वालों से कहा गया है कि वह अपना पंजीकरण करा लें जिससे उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके.


UP Weather Forecast Today: यूपी के प्रयागराज सहित इन 26 जिलों में आज बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें, बारिश को लेकर चेतावनी जारी