Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती (Shravasti) जिले की तहसील जमुनहा परिसर में शॉट सर्किट से अचानक भीषण आग (Fire Incident) लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते फैलती गई और वकीलों के चैंबर को अपनी आगोश में समेटती चली गई. चारों तरफ से आग के शोले ही उठते नजर आ रहे थे. इसकी वजह से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर से उधर भागने लगे. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से कई घंटों के बाद आग पर काबू पा लिया. आग में कई जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें हटाने का मौका ही नहीं मिला. 


समय से नहीं पहुंचा दमकल विभाग
वहीं इस घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग (Fire Department) को दी गई लेकिन सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय से मौके पर नहीं पहुंचीं. फायर ब्रिगेड जबतक पहुंचा तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. घटना श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के जमुनहा तहसील कोर्ट परिसर की है. यहां कोर्ट परिसर में रखे एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से वकीलों के बने चेंबर में चिंगारी जा गिरी. देखते ही देखते वकीलों के चेंबर आग के गोले में तब्दील हो गए. 


जरूरी कागजात हुए जलकर राख
वहीं बीजेपी के मौजूदा जिला अध्यक्ष महेश मिश्रा ओम जो पेशे से वकील भी हैं के चेंबर समेत आधा दर्जन वकीलों के चेंबर में आग फैल गई. इस भीषण आग से वकीलों के चैंबर में रखें फर्नीचर के साथ-साथ जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. सूचना के बावजूद भी दमकल की गाड़ियां समय से नहीं पहुंचीं. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की. घंटो बीत जाने के बाद आग पर काबू पाया गया. पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया तब दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तबतक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.


UP Civic Election 2022: अलीगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सपा का मंथन, इस बात पर होगा पार्टी का खास फोकस