Uttar Pradesh News: देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर वापसी की है. इसकी वजह से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. यूपी समेत देशभर में इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से कोविड नियमों का पालन करने और वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए कहा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी शासन ने लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी है. वहीं श्रावस्ती (Shravasti) में जिला स्तर पर कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी की बात तो कही जा रही है, लेकिन तैयारी है नहीं. कोरोना की दस्तक के बाद अभी तक श्रावस्ती में तैयारी अधूरी है. इस बीच सवाल है कि आखिर अचानक कैसे कोरोना जैसी महामारी से जंग से लड़ी जाएगी.


इस अस्पताल में तैयारी नहीं
कोरोना महामारी से निपटने के लिए श्रावस्ती जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने क्या तैयारी की है इसका जायजा लेने के लिए एबीपी गंगा की टीम कोविड केयर सेंटर एल 2 हॉस्पिटल सोनवा पहुंची तो यहां पर तैयारी अधूरी दिखी. 2021 में आई महामारी में इस कॉविड हॉस्पिटल एल 2 को बनाया गया था. यहां जैसे हालात पिछली बार थे वैसे ही आज भी हैं. साल भर से वार्डो को खोला भी नहीं गया था. अस्पताल में गंदगी साफ दिख रही थी. यहां 60 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया था. ऑक्सीजन प्लांट बन्द पड़ा है, इसे चलाने के लिए यहां पर कोई ऑपरेटर नहीं है. वेंटिलेटर चलाने के लिए कोई टेक्नीशियन नहीं है. इस हालत में कोरोना जैसी महामारी की जंग को कैसे जीता जाएगा.


सीएमओ ने क्या कहा
वहीं सीएमओ डॉक्टर शारदा प्रसाद तिवारी का कहना है कि जो तैयारी अधूरी है उसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन सवाल यह है कि जब कोरोना ने अपने पैर आज से पसारने शुरू कर दिये हैं तो तैयारी कब की जाएगी.


UP Politics: यूपी BJP में बदलाव की तैयारी! दिल्ली में CM योगी समेत दिग्गज नेता, आलाकमान से होगी मुलाकात