उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में श्रावस्ती (Shravasti) जनपद के सीएचसी मल्हीपुर और इकौना परिसर में आवारा कुत्ते बड़ी समस्या बने हुए हैं. यहां आवारा कुत्तों के जमावड़े की वजह से मरीज और उनके तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है. आवारा कुत्ते मौका पाकर मरीजों और उनके तीमारदारों की खान-पान सामग्री भी चट कर जाते हैं. विरोध करने या भगाने की कोशिश करने पर ये हिंसक बनकर काटने की कोशिश में रहते हैं. मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि इसकी शिकायत के बाद भी इस परेशानी से छुटकारा दिलवाने के लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
अस्पताल प्रशासन कर रहा नजरअंदाज
श्रावस्ती जनपद का अस्पताल मरीजों की जगह आवारा कुत्तों का अस्पताल बन चुका है. यहां पर जगह-जगह आवारा कुत्ते बैठे हुए नजर आते हैं. जिस जगह पर मरीजों को लेटना और बैठना है वहां कुत्ते सोते हुए नजर आते हैं. आवारा कुत्तों की वजह से कई बड़ी घटनाएं भी हुई हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन इसको नजरअंदाज कर रहा है. इनकी वजह से मरीजों और तीमारदारों की जान जोखिम में है.
नवजात शिशुओं की सुरक्षा से खिलवाड़
अस्पाताल में ये कुत्ते डिलीवरी रूम के पास भी जमे रहते हैं जिससे नवजात शिशुओं की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है. वहीं अस्पताल प्रशासन आख मूंदकर सब देख रहा है. सीएमओ डॉक्टर एपी भार्गव का कहना है कि, तीमारदार खाना लेकर आते हैं जिसके कारण कुत्ते कभी-कभी आ जाते हैं लेकिन सभी सीएचसी प्रभारियों को इस सम्बंध में निर्देशित किया जायेगा.
15 दिनों में Azam Khan ने दिखाई ताकत, प्रेशर पॉलिटिक्स के साथ अखिलेश यादव से दूर की नाराजगी!