Shravasti Weather Update: देश प्रदेश के कई जिलों में भीषण बारिश हो रही है. बारिश का पानी सड़कों पर आ गया है. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.  लेकिन श्रावस्ती जैसे छोटे जिले में सूखे जैसे हालात हैं. जनपद में कड़ाके की धूप और उमस भरी गर्मी है. आसमान में काले बादल छाते जरूर हैं लेकिन बदरा बरसते नहीं हैं. जिले में मौसम का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर रहता है. दिन में तेज धूप के बीच लोगों की जिंदगी कट रही है.


बारिश नहीं होने से सबसे ज्यादा किसान हैं परेशान


सुबह से ही आग उगल रहे सूरज लोगों को झुलसा रहा है. धूप की तपिश, गर्मी, उमस ने दिन में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल बना दिया है. ऐसे में किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. धान की रोपाई का समय है और किसानों को बरसात के पानी का इंतजार है. खेत खलिहान तो दूर ताल तलैया तक में पानी नजर नहीं आ रहा है. खेतों में लगी धान की नर्सरी और अन्य फसलें भी पानी के अभाव में मुरझा रही हैं.


Deharadun News: सावधान! पीने लायक नहीं है देहरादून का पानी, मंत्रियों और अधिकारियों के घर के सैंपल भी फेल


धान की नर्सरी बचाने को बिजली का भी नहीं सहारा


धान की नर्सरी को बचाने के लिए किसानों को सिंचाई का सहारा भी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि बिजली की अघोषित कटौती के कारण अब किसानों को इंद्रदेव का आसरा है. फसल खराब होने के साथ ही लागत बढ़ने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. किसानों को सावन की झमाझम बारिश होने की उम्मीद है. 


Watch: माला पहनकर बैठे यूपी के मंत्री संजय निषाद, कार्यकर्ता ने उतारी आरती, यहां देखें Video