Shrawasti Bridge Collapse: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में उस वक्त विकास के तमाम दावों की पोल खुल गई जब राप्ती नदी के तट पर बना जिला मुख्यालय भिनगा और जमुनहा तहसील को जोड़ने वाले टू लेन मार्ग पर बना पुराना पुल टूट गया. ठेकेदारों ने इस पुल को नए तरीके में सजाकर शासन के आगे पेश किया था लेकिन आज जैसे ही इस पर एक ट्रैक्टर गुजरा वैसे ही ये टूट गया और ट्रैक्टर से पुल से नीचे जा गिरा. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के जिला मुख्यालय भिनगा और तहसील मुख्यालय जमुनहा को जोड़ने वाले टू लेन मार्ग के मधवापुर घाट के पास का है. जहां पर बना पुल आज अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. हैरानी की बात ये हैं कि ये सब तब हुआ जब 6 महीने पहले ही जमुनहा भिनगा टू लेन मार्ग का निर्माण हुआ है, लेकिन यहां पर ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से राप्ती नदी पर बने 40 से 45 साल पुराने पुल को लीपापोती करके नया दिखा दिया गया.
हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल
सोमवार सुबह जब इस पुल से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था तभी अचानक ये पुल भरभराकर नीचे आ गिरा. जिससे ट्रैक्टर भी पुल के साथ नीचे आ गिरा. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोग आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं. इस घटना के बाद जिला मुख्यालय और जमुनहा तहसील पर आवागमन पूरी तरीके से रोक दिया गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस और जमुनहा तहसील के एसडीएम सौरभ शुक्ला भी पहुंचे.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम जमुनहा सौरभ शुक्ला ने बताया आज सुबह सूचना मिली की टू लेन पर बना पुल टूट गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचित कर दिया गया है और जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं वहीं बीरपुर होकर रूट का डायवर्सन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव, चाचा की नई जिम्मेदारी पर आई ये जानकारी