Shravasti News: इकौना अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख आया गुस्सा, लगाई क्लास
Shrawasti News: डीएम ने सीएमओ को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यह सब लापरवाही बर्दाश्त की नहीं जाएगी. अगर आगे से अस्पताल की हालत ऐसी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
![Shravasti News: इकौना अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख आया गुस्सा, लगाई क्लास Shrawasti DM surprise inspection of Ikona Hospital got angry after seeing the chaos ann Shravasti News: इकौना अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख आया गुस्सा, लगाई क्लास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/f0865935e653ff9a09101ca8685466331687136028092275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shravasti News: श्रावस्ती जिलाधिकारी इन दिनों स्वास्थ्य महकमे को सुधारने में जुटी उनकी नीति आयोग के अनुसार स्वास्थ्य शिक्षा पर श्रावस्ती (Shravasti) में बहुत बेहतर इंतजाम करने हैं और श्रावस्ती जनपद नीति आयोग में शुमार होता है, लेकिन यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से और जर्जर हालत में है. जिसको सुधारने के लिए डीएम खुद अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसी सिलसिले उन्होंने जनपद के इकौना अस्पताल का निरीक्षण किया. डीएम जब अस्पताल पहुंची तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.
श्रावस्ती जनपद नीति आयोग के अनुसार अति पिछड़े जिलों में शुमार होता है, यहां की स्वास्थ सेवाएं बे पटरी हो चुकी हैं और जर्जर हालत में चल रही हैं. जिसका जायजा लेने के लिए कृतिका शर्मा अचानक इकौना अस्पताल पहुंच गई, जहां पर पहुंचने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ था, डॉक्टर नदारद थे यह सब देखकर डीएम का पारा सातवें आसमान में पहुंच गया और सामने से आ रहे अस्पताल के प्रभारी की जमकर क्लास लगाई.
डीएम ने दी कड़े शब्दों में चेतावनी
डीएम ने सीएमओ को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यह सब लापरवाही बर्दाश्त की नहीं जाएगी. अगर आगे से अस्पताल की हालत ऐसी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल अस्पातल की हालत इसलिए भी डीएम के सामने आ गई, क्योंकि उनसे पहले जब भी डीएम को दौरा होता था तो उसकी सूचना अस्पताल को पहले ही लग जाती थी, लेकिन इस बार डीएम बिना किसी को बताए अचानक ही पहुंच गई और इस बार उन्होंने अस्पताल का जैसा नजारा दिखा उसे देखकर वो भड़क गईं.
अस्पताल में गंदगी देखकर डीएम को आया गुस्सा
डीएम कृतिका शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां ऑपरेशन भी होते है, गायनोकॉलोजिस्ट भी आते हैं, सर्जन आते हैं, यहां सफाई जिस स्तर की होनी चाहिए उसमें कमी मिली, वेन्टीलेशन भी प्रयाप्त स्तर का नहीं मिला, ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल कितना किया जाता है, कब किया जाता है, किस स्तर पर किया जाता है, वो भी हमने आज चेक किया. फार्मासिस्ट अपना स्टॉक रजिस्टर दिखा नहीं पाए, वो किसी और दिन जब विजिट करेंगे तो उनको देख लेंगे. मैंने यहां के अधीक्षक को कहा कि यहां पर आप सुबह शाम के लिए सफाई के लिए किसी को यहां पर कॉन्ट्रेक्चुवल रखिए, खास कर वहां जहां पर छोटे बच्चों को रखा जाता है वो बहुत गंदे हैं, ये सारे निर्देश आज मेरी तरफ से दिए गए हैं, इसमें 10 दिनों में सभी प्रॉब्लम का निस्तारण करवाकर रिपोर्ट भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें- बलिया में 4 दिन में 57 की मौत, हटाए गए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंत्री बोले- 'गर्मी के समय बढ़ जाती मृत्यु दर'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)