Delhi Coaching Basement Case: दिल्ली के राजेन्द्र नगर आईएएस की कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में पानी भरने से मरने वाले 3 छात्रों में एक होनहार छात्रा अंबेडकरनगर की निवासी थी, जिसने अभी मई महीने मे ही एडमिशन लिया था. छात्रा की मौत की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया है. अपने मां बाप की तीन संतानों में सबसे बड़ी संतान थी.


मृतका श्रेया देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने का सपना लेकर दिल्ली गयी थी. बचपन से ही पढ़ने में होशियार बेटी से मां बाप को काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस दैवीय आपदा ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. 


अंबेडकरनगर की युवती दिल्ली में कर रही थी आईएएस की तैयारी


अंबेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के हासिमपुर बरसावा गांव निवासी राजेंद्र यादव की पुत्री श्रेया यादव आईएएस बनने का सपना लेकर बीते मई महीने में दिल्ली के राजेन्द्र नगर की राव कोचिंग में दाखिला लिया था. तब से वहीं रहकर तैयारी कर रही थी. जिस बिल्डिंग में कोचिंग चल रहा था उसी के बेसमेंट में कोचिंग की लाइब्रेरी चल रही थी.


बेसमेंट में पानी भरने से हुई मौत


कल शाम को इसी लाइब्रेरी में श्रेया सहित कई अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे. जब बरसात के बाद अचानक से बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भर गया, जिससे सभी उसमें फंस गए. जब तक बचाव कार्य शुरू कर उन्हें बाहर निकाला गया तब तक तीन छात्रों की मौत हो गयी थी, जिनमें श्रेया यादव की भी मौत हो गई, जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही हाहाकार मच गया.


शुरू से ही पढ़ने में तेज थी श्रेया


मां बाप के साथ श्रेया के दो छोटे भाइयों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि वह शुरू से पढ़ने में होशियार थी. हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के बाद बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर से करने के बाद मई महीने राजेन्द्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था. इसके अलावा मास कम्युनिकेशन सेंटर यूनिवर्सिटी हिरयाणा से कर रही थी.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


श्रेया यादव के चाचा धंर्मेन्द्र यादव नोएडा में रहते हैं और वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, जबकि पिता बसखारी बाजार में डेयरी की दुकाम चलाते हैं. परिजनों से 26 जुलाई को अंतिम बार बात हुई थी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. भाई अभिषेक यादव ने इस दुःखद घटना के पीछे सीधे सीधे कोचिंग सेंटर और दिल्ली सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं.


परिवार से मिलने पहुंचे उप जिलाधिकारी 


इस दिल को दहला देने वाली घटना की जानकारी अंबेडकरनगर जिला प्रशासन को मिलते ही उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला भी मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी. पत्रकारों से वार्ता करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि श्रेया यादव की मौत एक गंभीर दुर्घटना है और जिले के लिए बहुत बड़ी क्षति है. शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी. शासन से जो भी सहायता आएगी वो दी जाएगी.


(अंबेडकरनगर से यज्ञेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: CM पुष्कर सिंह धामी ने की बाढ़ की हालातों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश