एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना वायरस भी नहीं बन पाया प्यार में रुकावट, अब 14 फरवरी को होगी श्रेयांश और सराह की शादी
कोरोना वायरस के कारण एक बार तो लगा था कि हापुड़ के श्रेयांश जैन और चीन की सराह की शादी नहीं हो पाएगी लेकिन आखिरकार सरकार मान गई और सराह शादी के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं।
एबीपी गंगा। भले ही कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी हो लेकिन एक प्रेमी जोड़े से इस बात पर कोई असर नहीं पड़ा है। यहां बात हो रही है हापुड़ के श्रेयांश जैन और उनकी चीनी मंगेतर की। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, कोरोना वायरस की दहशत के चलते दुल्हन के परिवार को वीजा नहीं मिल पाया है। यहां तक कि खुद जैन की मंगेतर को भी वीजा मिलने में काफी देरी हुई। जिसके कारण शादी की तारीख में फेरबदल करना पड़ा। पहले यह शादी 9 फरवरी को होनी थी लेकिन अब 14 फरवरी को होगी। श्रेयांश की मंगेतर भी दिल्ली पहुंच चुकी है।
बता दें कि हापुड़ के श्रेयांश जैन की दोस्ती न्यूयार्क में पढ़ाई के दौरान चीन की रहने वाली युवती सराह से हुई थी। फिर दोनों में न्यूयार्क में ही प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला किया। फिलहाल दोनों परिवारों ने शादी की सहमति दे दी है लेकिन चीन में फैल रहा कोरोना वायरस शादी में रुकावट बन रहा था। कोरोना के कारण दुल्हन सराह के भारत आने पर प्रतिबन्ध लग गया। जिसके बाद दूल्हे के परिवार वालों ने काफी प्रयास किए। इसमें उन्होंने अपनी बात सरकार तक पहुंचाई। उन्होंने सरकार को बताया कि सराह लंबे समय से पढ़ाई के बाद अमेरिका में रहकर नौकरी कर रही है। इतना ही नहीं वह काफी समय से चीन भी नहीं गई है। जिसके बाद दुल्हन को भारत आने का वीजा मिल पाया लेकिन उसके परिजनों को चीन से भारत आने का वीजा नहीं मिल पाया है। अब दुल्हन न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच चुकी है और श्रेयांश और सराह की शादी वेलेंटाइन डे वाले दिन 14 फरवरी को मुरादनगर स्थित मंडप में होगी। जिसकी लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion