
Shri Krishna Janmabhoomi Case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर HC में फिर टली सुनवाई, अब अदालत ने सुनवाई की दी नई तारीख
UP News: मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़ी याचिका पर एक बार फिर सुनवाई टल गई है, अदालत ने इस मामले की सुनवाई के 6 जनवरी 2025 की तारीख निर्धारित की है.

Shri Krishna Janmabhoomi Case: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) और शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Masjid) विवाद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार ( 16 दिसंबर 2024) को सुनवाई नहीं हो सकी है. सुनवाई टलने के पीछे दो वजह सामने आई हैं, पहला रोस्टर को लेकर भ्रम की स्थिति के चलते आज की सुनवाई नहीं हो सकी. दूसरी वजह कोर्ट में मुस्लिम व अन्य पक्षकारों के मौजूद न होने की वजह से भी ये सुनवाई टली है. अब हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी.
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े मामले की अगली सुनवाई में मुकदमे का ट्रायल शुरू किए जाने के लिए बाद बिंदु तय किए जाने के मुद्दे पर सुनवाई होगी. कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक, वीडियोग्राफी से सर्वे की मांग की अर्जी पर आदेश पहले ही सुरक्षित कर लिया था. याची आशुतोष पांडेय की अर्जी में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के सर्वे को जरूरी बताया गया है.
'रिलिजियस कैरेक्टर निर्धारित करने के लिए सर्वे जरूरी'
अर्जी में कहा गया है कि विवादित स्थल का रिलिजियस कैरेक्टर निर्धारित करने के लिए सर्वे बेहद जरूरी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा विवाद से जुड़ी 18 याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है. अर्जियों में विवादित स्थल हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग की गई है. जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. अदालत अब इस मामले में 6 जनवरी 2025 को अगली सुनवाई करेगी.
इधर, संभल में 46 साल बाद मंदिर मिलने के बाद वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि, 'संभल में जिला प्रशासन ने एक मंदिर की खोज की है जो 46 वर्षों से बंद था. यह सब साबित करता है कि हमारा प्राचीन नक्शा, जिसके बारे में मैंने हमेशा कहा था कि वह मौजूद है, खोजा गया है और यह साबित करता है कि संभल एक तीर्थ स्थल है. मंदिर के आसपास के क्षेत्र में कई कुएं और अन्य मंदिर पाए जा रहे हैं जो क्षेत्र के प्राचीन नक्शे को साबित करते हैं.'
ये भी पढ़ें: जियाउर्रहमान के दादा शफीकुर्रहमान बर्क के बयान का जिक्र कर सीएम योगी ने बढ़ा दिया सियासी पारा, जानें-क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

