(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद के प्रमुख वादी को मिली धमकी, आगरा जामा मस्जिद के अध्यक्ष पर लगाया आरोप
श्री कृष्ण जन्म भूमि (Shri Krishna Janmasthan) विवाद के प्रमुख वादी महेंद्र प्रताप को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में उन्होंने वृंदावन कोटवली में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है.
UP News: श्री कृष्ण जन्म भूमि (Shri Krishna Janmasthan) और शाही ईदगाह (Shahi Mosque) मस्जिद विवाद के प्रमुख वादी महेंद्र प्रताप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. महेंद्र प्रताप ने आरोप लगाया है कि उनको जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी के बाद वृंदावन (Vrindavan) कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है.
इस मामले में महेंद्र प्रताप ने आगरा (Agra) जामा मस्जिद (Jama Masjid) मंटोला के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी पर आरोप लगया है. महेंद्र प्रताप का कहना है कि जाहिद कुरैशी ने ऑडियो जारी कर जान से मारने की धमकरी दी है.
सुरक्षा देने की मांग
श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद के प्रमुख वादी महेंद्र प्रताप को धमकी मिली है. धमकी के बाद आगरा के मंडोला थाने में मुकदमा दर्ज करया गया है. इसको लेकर दूसरी तरफ महेंद्र प्रताप सिंह ने वृंदावन कोटवली में भी तहरीर दी है. महेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग रखी है.
महेंद्र प्रताप ने कहा कि हम श्री कृष्ण जन्मभूमि का केस देख रहे हैं. उसी के कारण हमको कुछ लोगों द्वारा धमकी दी गई है. उसको लेकर मैंने वृंदावन कोतवाली आए थे. मेरी तहरीर पर कोतवाल के ओर से आश्वासन मिला है. उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. मैंने उनसे सुरक्षा भी मुहैया कराने की बात कही है.
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद में मैंने एक और याचिका दायर की है. इसके कारण मुझे धमकी दी जा रही है. मुझे जान से मार कर टूकड़े-टूकड़े करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें-