Janmashtami 2023: बीएसपी चीफ मायावती ने जन्माष्टमी पर दिया खास संदेश, कहा- 'लोग एक-दूसरे के त्योहारों और उनकी भावनाओं...'
Krishna Janmashtami 2023: देशभर में श्री कृष्ण जनमाष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए खास संदेश दिया है.
![Janmashtami 2023: बीएसपी चीफ मायावती ने जन्माष्टमी पर दिया खास संदेश, कहा- 'लोग एक-दूसरे के त्योहारों और उनकी भावनाओं...' Shri Krishna Janmashtami Bahujan Samaj Party chief Mayawati wishing Krishna Janmashtami gave message of equality of all religions Janmashtami 2023: बीएसपी चीफ मायावती ने जन्माष्टमी पर दिया खास संदेश, कहा- 'लोग एक-दूसरे के त्योहारों और उनकी भावनाओं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/fb9a34ad7ace5ffa35530d3d4d1378381694067878449369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shri Krishna Janmashtami: देशभर में भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए बड़ी ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में देशभर के फिल्म अभिनेता समेत राजनेताओं ने देशवासियों को श्री कृष्ण जनमाष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया पर प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जनमाष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं.
जनमाष्टमी के मौके पर मायावती ने एक्स (ट्विटर) पर श्री कृष्ण जनमाष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सर्वधर्म समभाव की भावना को ध्यान में रखते हुए एक खास संदेश दिया है. उन्होंने इस दौरान देशवासियों को भाईचारे की भावना बनाए रखने की अपील करते हुए एक दूसरे के त्योहारों पर उनकी भावनाओं का सम्मान किए जाने के लिए प्रेरित किया है. मायावती का कहना है कि इससे देश और आमजन का भला हो सकता है.
जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। लोग एक-दूसरे के त्योहारों व उनकी भावनाओं का भी ज़रूर सम्मान करें, इसी में आमजन व देश का हित निहित।
— Mayawati (@Mayawati) September 7, 2023
सर्वधर्म समभाव की भावना पर दिया जोर
बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सर्वधर्म समभाव की भावना पर जोर देते हुए लिखा 'जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें. लोग एक-दूसरे के त्योहारों और उनकी भावनाओं का भी ज़रूर सम्मान करें, इसी में आमजन व देश का हित निहित.' उनकी इस बात का सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया है.
जय कन्हैया लाल की!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 7, 2023
पावन पर्व 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
कृपासिंधु, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें। pic.twitter.com/LVPnQt3WAh
सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जनमाष्टमी की शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा 'जय कन्हैया लाल की! पावन पर्व 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की प्रदेश वासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, कृपासिंधु योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें.'
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)