Mathura Shri Krishna Janmbhoomi: मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े मामले में याचिकाकर्ता और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे को जान से मारने और इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है. आशुतोष पांडे के व्हाट्स वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के आतंकी संगठन का नाम लेकर धमकी दी गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले में उनकी ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 


श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में पक्षकार आशुतोष ने कहा कि उन्हें 13 नवंबर को व्हाट्सएप कॉल और वॉयस एसएमएस के जरिए पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन का नाम लेकर धमकियां दी गई हैं. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट में मेरी सुनवाई होनी है, उस सुनवाई में जाने पर मेरी हत्या करने, हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी और पीएम मोदी व गाय माता के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है.  


पाकिस्तान के नंबर से दी गई धमकी
उन्होंने कहा कि ये डर की बात नहीं है और न ही दहशत की बात है. ये सनातन का देश है और श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए हम अपनी जान क्या कुछ भी दे सकते हैं. हम पीछे नहीं हटेंगे, ऐसे आतंकी संगठनों की धमकियां पहले भी आई हैं और अब फिर से दे रहे हैं. हम किसी प्रकार से डरने वाले नहीं है. माननीय कोर्ट और सर्वोच्च न्यायालय दोनों जगह हम जोरदार पैरवी करेंगे और श्री कृष्ण जन्मभूमि तो मु्क्त करवाकर रहेंगे. 



वहीं इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अरविंद कुमार ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर व्हाट्स एप के जरिए एक पोस्ट डाला है. जिसके माध्यम से ये पता चला है कि उन्हें धमकी दी गयी है. इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. ये हमें सोशल मीडिया से ही पता चला है. अगर वो कोई एप्लीकेशन दे रहे हैं और तो इस मामले की जांच की जाएगी और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. 


'लाल सलाम वालों को धक्का देकर बाहर करना है', झारखंड की धरती पर गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ