मथुरा। अयोध्या का तो फैसला हो चुका है. वहां, फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण भी जारी है. लेकिन अयोध्या के बाद अब लगता है कि मथुरा-काशी की बारी है. अयोध्या के फैसले के बाद से मथुरा स्थित भगवान कृष्ण के कटरा केशव देव मंदिर परिसर से मस्जिद हटाने की मांग उठने लगी है. इसे लेकर याचिकाकर्ताओं का एक समूह अब इस मामले को लेकर अदालत तक पहुंच गया है. अदालत में आज इस मामले पर सुनवाई होनी है.
बता दें कि मथुरा के भगवान कृष्ण के कटरा केशव देव मंदिर परिसर में शाही ईदहाग स्थित है. मान्यता है कि ईदगाह के नीचे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान 'वास्तविक कारागार' स्थित है.
मस्जिद हटाने की मांग
बता दें कि याचिका में श्रीकृष्ण विराजमान द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व की मांग भी की जा रही है. इसी के साथ याचिका में ईदगाह को हटाने की भी मांग की गई है. इससे पहले सिविल जज की अदालत से ये याचिका खारिज कर दी गई थी. अब जिला जज याचिका पर फैसला लेंगे.
ये हैं पार्टी
इस मामले में श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान, शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पार्टी बनाया है. इससे पहले 12 अक्टूबर को जिला अदालत ने इस मामले की सुनवाई की थी. जिसके बाद आगे की तारीख दी गई.
ये भी पढ़ेंः
बलिया गोलीकांडः अखिलेश यादव ने पूछा- क्या एनकांउटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी ?
नोएडाः पिता ने डांटा तो घर से चली गई बच्ची, गांव के बाहर कुएं में मिला शव