अयोध्या में कब होगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास? योगी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिया जवाब
Ayodhya Airport News: उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि बहुत जल्द अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शिलान्यास होगा.
Shri Ram Airport in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण लिए जमीन अधिग्रहण के साथ ही रजिस्ट्री का काम लगभग पूरा हो गया है. बहुत जल्द अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शिलान्यास होगा. अयोध्या एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. उन्होंने कहा है कि इसका शिलान्यास इस महीने के अंत या जनवरी 2022 की शुरुआत में कराया जाएगा.
नागरिक उड्डयन मंत्री के मुताबिक, अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 6 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. इसमें से 5.9 एकड़ भूमि की एयरपोर्ट के पक्ष में रजिस्ट्री भी हो चुकी है. गौरतलब है कि हाल में ही नोएडा में एशिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट का पीएम नरेंद्र मोदी शिलान्यास कर चुके हैं. इसके साथ ही कुशीनगर में एयरपोर्ट टर्मिनल लोकार्पण भी कर चुके हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कही ये बात
नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि 2017 में यूपी में जब बीजेपी की सरकार बनी थी, तब सिर्फ दो एयरपोर्ट ही संचालित थे. लेकिन आज यूपी में 9 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं. यूपी में सिर्फ पहले 24 उड़ानें थी, आज 75 उड़ानें हो गई हैं.
ये भी पढे़ं :-
UP Election 2022: निरहुआ के बयान पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा