Ayodhya News: मणि पर्वत पर स्थापित करने के लिए राजस्थान से अयोध्या लाया गया पहला श्रीराम स्तंभ, जानें आगे की योजना
Ayodhya News: वन गमन के समय भगवान श्री राम दशरथ महल से निकलने के बाद सबसे पहले मणि पर्वत पर रुके थे. इसलिए 'श्रीराम स्तंभ लगाने की शुरुआत अयोध्या के मणि पर्वत से होगी, यह पत्थर राजस्थान से मंगाया है.

UP News: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. मणि पर्वत पर लगाए जाने वाले पहले श्रीराम स्तंभ को राजस्थान से अयोध्या लाने पर कारसेवकपुरम में पूजन अर्चन किया गया. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन और महत्व से जुड़े 290 स्थानों पर स्तंभ को लगाया जाना है. अशोक सिंघल फाउंडेशन ने योजना तैयार कर ली है. श्रीराम स्तंभ लगाने पर आनेवाले खर्च का जिम्मा अशोक सिंघल फाउंडेशन उठाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सिंघल फाउंडेशन के भी ट्रस्टी हैं.
राजस्थान से लाया गया पहला श्रीराम स्तंभ
इसलिए दोनों के संयोजन से योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद की गई है. श्रीराम स्तंभ पर वाल्मीकि रामायण के श्लोक और अर्थ को लिखा जाएगा. स्तंभ के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की गाथा बताई जाएगी. राजस्थान के बलुआ पत्थर से बने श्रीराम स्तंभ पर संबंधित स्थान की जानकारियां, वाल्मीकि रामायण के श्लोक और अर्थ को उकेरा गया है. अशोक सिंघल फाउंडेशन के ट्रस्टी मनोज तिवारी ने बताया कि राम वन गमन पर स्तभं लगने हैं. देश भर में 290 स्थानों को चिह्नित किया गया.
मणि पर्वत पर स्थापित करने की है तैयारी
श्रीराम स्तंभ लगाने की शुरुआत अयोध्या के मणि पर्वत से होगी. स्तंभ बलुआ पत्थर निर्मित है. लगभग 1000 वर्ष आयु है. चार-चार भाषाओं में विशेषता लिखी गई है. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और स्थानीय भाषा का कोड भी लगाया गया है. पढ़ने के लिए कोड को स्कैन करना होगा. श्रीराम स्तंभों की गणना आयकर विभाग से सेवानिवृत रामावतार शर्मा के शोध पर आधारित. उन्होंने अयोध्या से रामेश्वरम तक अलग-अलग वाहनों के जरिए 40 वर्षों तक शोध किया है.
कहा जाता है कि वन गमन के समय श्री राम दशरथ महल से निकलने के बाद सबसे पहले मणि पर्वत पर रुके थे. इसीलिए श्रीराम स्तंभ स्थापित करने की प्रक्रिया मणि पर्वत से शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि रामावतार शर्मा शोध के दौरान एक स्थान पर लगभग 10 बार गए हैं. गूगल मैपिंग के जरिए श्री रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण से संदर्भ लिया गया है.
Watch: 'बापू आपको दोबारा आना होगा', महात्मा गांधी की प्रतिमा से कांग्रेस नेता की बात का वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

