Ayodhya Airport Inauguration: यूपी के अयोध्या में श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को फ्लाइट का ट्रायल रन शुरू हुआ है. आगामी 30 दिसंबर को पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि आज A320 का ट्रायल हुआ है, यह काफी सफल रहा है. हम लोग 30 तारीख की तैयारी कर रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि ये एयरपोर्ट पूरी तरह से सुरक्षित है. सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है. यहां से दिल्ली, अहमदाबाद के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. जल्द अन्य जगहों के लिए भी सेवा शुरू हो जाएगी. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस हवाई अड्डे का उद्घाटन होने जा रहा है. एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी. एयरलाइन 16 जनवरी से इस मार्ग पर निर्धारित दैनिक सेवाएं शुरू करेगी. 


सीएम योगी ने किया था निरीक्षण


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को धर्मनगरी अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया था. सीएम योगी ने पीएम के कार्यक्रम के दृष्टिगत संतगणों से चर्चा की. उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. 






जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी


प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा हवाई अड्डे के बगल वाले मैदान में होगी.


सीएम योगी ने गुरुवार को जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री अयोध्या रेलवे स्टेशन से दो रेलगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें अयोध्या से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है.


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir: '22 जनवरी उतना ही महत्वपूर्ण जितना 15 अगस्त 1947 था', प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर बोले चंपत राय