Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री सीएम योगी खुद पूरे काम पर नजर रख रहे हैं. 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है.


चंपत राय ने कहा, "22 जनवरी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 15 अगस्त 1947 था, जितना कारगिल को वापस प्राप्त करना था, जितना 1971 में एक लाख सैनिकों की नजरबंदी महत्वपूर्ण थी, यह उतना ही महत्वपूर्ण है." 


राम मंदिर निर्माण को लेकर क्या बोले चंपत राय?


इस कार्यक्रम को लेकर चंपत राय ने आगे कहा, "संतुष्टि की अनुभूति होती है, प्रारंभ में आस-पास की छोटी-छोटी रियासतें, पुजारी, संत-महात्मा और 1983 के बाद पूरे भारत से अयोध्या के लोग इससे जुड़ने लगे और जो विषय केवल अयोध्या तक ही सीमित था, वह पूरे देश के सम्मान का विषय बन गया." 






पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का भी उद्घाटन 


अयोध्या में आगामी 30 दिसंबर को श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन भी होने वाला है. पीएम मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ही अयोध्या पहुंचे थे और राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर और भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया था. साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया था. यहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को निर्माण से जुड़ी जानकारी दी थी.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: 'केवल 600 रुपये में 30 एकड़ जमीन...', स्मृति ईरानी का गांधी परिवार पर अमेठी में जमीन हड़पने का आरोप