Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने सोमवार को कहा कि न्यास ने विदेशी चंदा(नियमन) अधनियम के तहत विश्व के विभिन्न हिस्सों में लोगों की ओर से दिए गए दिया गया चंदा स्वीकार करना शुरू करने की अनुमति देने के लिए आवेदन किया है. स्वामी गिरि ने संवाददाताओं से कहा कि ट्रस्ट ने देश में अब तक व्यक्तियों और संगठनों से अंशदान के रूप में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक अंशदान एकत्र किया है.


उन्होंने कहा कि 'विदेशों में रह रहे लोगों (भारतीयों ने) वहां अंशदान एकत्र किया है. हम इन अंशदान को प्राप्त करना शुरू करेंगे क्योंकि हमने एफसीआरए अनुमति के लिए आवेदन किया है और हम जरूरी अनुमति मिलने को लेकर आश्वस्त हैं.' इसके साथ ही हाल ही में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की झलक पेश की है. जिसका एक वीडियो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ट्विटर पर जारी किया गया है. इस वीडियो में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य होता हुआ दिखाया गया है.


दीवारों पर बनाई जा रही खूबसूरत कलाकृतियां


बता दें कि अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस साल अक्टूबर के अंत तक मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है. इसके अलावा अगले साल जनवरी 2024 में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी तैयारियां काफी तेजी से हो रही है. इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से एक वीडियो जारी कर राम मंदिर निर्माण कार्य की जानकारी दी गई है. इस वीडियो में मंदिर निर्माण कार्य के दौरान मेंदिर की दीवारों पर बनाई जा रही बेहद खूबसूरत कलाकृतियों और नक्काशी को देखा जा सकता है. 


गर्भगृह का कार्य पूरा


फिलहाल राम मंदिर के गर्भगृह का कार्य पूरा हो गया है. वहीं जनवरी 2024 में भगवान रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान किए जाने को लेकर काम तेजी से चल रहा है. जिसके लिए मंदिर निर्माण का काम दिन और रात किया जा रहा है. गर्भगृह का काम पूरा होने के साथ ही प्रथम तल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. वहीं अब गर्भगृह में पत्थरों पर अलग-अलग देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं. 


यह भी पढ़ेंः
UP News: यूपी में कल प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का एलान, जानें- क्या है पूरा मामला?