Champat Rai Invites CM Adityanath Yogi: उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. यहां अगले साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने आज लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया.


फिलहाल अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. वहीं भव्य राम मंदिर का गर्भगृह और नृत्य मंडप के साथ ही रंग मंडप का काम भी अब पूरा हो गया है. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गृभग्रह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. जिसके लिए अयोध्या में तकरीबन 2600 मजदूर 3 शिफ्ट में 24 घंटे तेजी से काम कर रहे हैं. फिलहाल राम मंदिर का काम तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.






सीएम योगी को मिला निमंत्रण


फिलहाल अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजने का काम शुरू हो गया है. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जिस दौरान उन्होंने सीएम योगी को भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.


22 जनवरी को होगा भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 


श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि 'अयोध्या देश के साथ ही इस धरती की पुरातन नगरी है. हम आज 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण देने आए थे. अयोध्या मुक्ति और मोक्क्ष की नगरी है जो लंबे समय बाद अपने मूल रूप में आ रही है.'


यह भी पढ़ेंः UP News: सीएम नीतीश के बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव का नरम रुख? कह दी ऐसी बात