Prayagraj News Today: महाकुंभ 2025 की रौनक प्रयागराज में दिखनी शुरू हो गई है. महाकुंभ को भव्य, दिव्य और नव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने खास इंतजाम किए हैं. इसी क्रम में गुरुवार (26 दिसंबर) को महाकुंभ में सन्यासी परंपरा के अखाड़े श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकाली जा रही है.
श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े की पेशवाई देखते ही बन रही थी. इस दौरान श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े ने बैंड बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से पेशवाई निकाली और शाही अंदाज में शोभा यात्रा ने महाकुंभ छावनी में प्रवेश किया. अग्नि अखाड़े की पेशवाई में सनातन का अद्भुत और अलौकिक वैभव नजर आया.
भगवती गायत्री लोगों ने किए दर्शन
आज चौफटका स्थित अनंत माधव मंदिर से अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकाली गई है. अग्नि अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी रामकृष्णा नंद की अगुवाई में पेशवाई निकाली गई और महाकुंभ छावनी में प्रवेश किया. इस मौके पर अग्नि अखाड़े की पेशवाई में सबसे आगे अखाड़े की धर्म ध्वजा शान से फहरा रही थी.
उसके पीछे अखाड़े की ईष्ट भगवती गायत्री की पालकी का लोग दर्शन कर रहे हैं. अग्नि अखाड़े की पेशवाई में अग्नि अखाड़े के साथ ही दूसरे अखाड़ों के नागा संन्यासी भी शामिल हुए हैं. ट्रैक्टर पर बनाए गए रथों पर रखे गए चांदी के हौदों में सवार होकर संत महंत लोगों को दर्शन दे रहे हैं.
नागा सन्यासियों ने दिखाए करतब
पेशवाई में नागा संन्यासी भी हैरतअंगेज करतब दिखाया, जिसे देखकर लोग भाव विभोर हो गए. अग्नि अखाड़े की पेशवाई में हाथी, घोड़े और ऊंट भी शामिल किए गए हैं. जिन पर सवार होकर नागा सन्यासियों को महाकुंभ छावनी में प्रवेश करना है. पेशवाई में शामिल संत महात्माओं के दर्शनों के लिए जगह-जगह सड़क के किनारे भक्तों की भारी भीड़ नजर आई.
लोगों ने संत महात्माओं पर पुष्प वर्षा कर उनका आशीर्वाद लिया. पेशवाई महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचने पर योगी सरकार की तरफ से मेला प्राधिकरण के अधिकारियों भी संत महात्माओं का स्वागत करेंगे. अग्नि अखाड़े की पेशवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
इस पेशवाई में सबसे आगे घुड़सवार पुलिस का दल चल रहा था, जबकि अग्नि अखाड़े की पेशवाई में श्री अखंड परशुराम अखाड़ा भी शामिल हुआ. गौरतलब हो अगले 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होगा और ये 26 फरवरी तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: वाराणसी के होटल में पनीर की जगह चिकन परोसने पर बवाल, लोगों ने किया हंगामा, जांच में जुटी पुलिस