गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना से देश और दुनिया को मुक्‍त कराने के लिए हर कोई दुआएं मांग रहा है. गोरखपुर में विश्‍व का सबसे लंबा तिरंगा समिति और हिन्‍दू चेतना मंच की ओर से महायज्ञ का आयोजन किया गया है. आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ ये यज्ञ अनवरत 27 घंटे चलेगा. 30 दिसंबर 1943 को आज ही के दिन नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह को सर्वप्रथम आजाद कराया था.


पहले आजादी दिवस को याद करिये


विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति हिंदू चेतना मंच के तत्वावधान में महायज्ञ आरंभ हुआ. कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ ताल थाना के सामने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति द्वार परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण के साथ किया गया. उसके बाद विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति में महायज्ञ आरंभ हुआ. देश की प्रथम आजादी दिवस के अवसर पर समाज में फैले निराशा हताशा को दूर करने हेतु श्रीविष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया.


विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के संयोजक रघुवंश हिंदू ने इस महायज्ञ का आयोजन किया है. उन्‍होंने बताया कि सबसे पहले हम आज के दिन को याद करें. क्‍योंकि 30 दिसंबर 1943 को आज ही के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान निकोबार दीप समूह को सर्वप्रथम आजाद कराया था. देश की प्रथम आजादी दिवस आज ही है. आज हम अपना आजादी दिवस मना रहे हैं. कोरोना महामारी के दौर में बहुत से लोग हताशा निराशा के दौर से गुजर रहे हैं. उसी हताशा-निराशा को दूर करने के लिए श्री भगवान विष्णु जो इस सृष्टि के पालक हैं, उनके महायज्ञ का आयोजन किया गया है.


27 घंटे चलेगा महायज्ञ


ये महायज्ञ 27 घंटे चलेगा. 27 घंटे चलने के पीछे एक उद्देश्य है कि भारत में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा जिला है. उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल 27 जिलों का नेतृत्व करता है. यज्ञ आज दिनभर और पूरी रात चलेगा. शाम को 501 दीपक भी जलाए जाएंगे. उसके साथ ही दुनिया में यज्ञ का एक रिकॉर्ड भी बनेगा. इस महायज्ञ में डॉ. रूप कुमार बनर्जी, सरदार जसपाल, प्रवीण श्रीवास्तव, रघुवंश हिंदू, उमापति दुबे, वैद्य सुरेंद्र प्रसाद, डॉ. अनिल, योगी देवांश, आदित्य दोगे, रमेश वर्मा, इंद्रजीत सिंह, चंदेल राम पांडे, चेयरमैन देव फाउंडेशन राज मणि त्रिपाठी, अभिषेक राय गांधी ने सहभागिता दर्ज की.


ये भी पढ़ें.


BKU की सरकार को चेतावनी, कहा- किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो थानों में भर देंगे पशु