UP News: यूपी के मथुरा में ब्रजरज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और सांसद हेमा मालिनी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कमियों को सुधारने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया. आगामी 10 तारीख को सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रजराज उत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, हुनर हाट में करीब डेढ़ सौ से अधिक निर्मित उत्पाद बनाने वाले शिल्पियों की दुकानें भी लगाई जाएंगी. बता दें कि वृंदावन के कुंभ संरक्षित क्षेत्र में 10 दिवसीय ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 


ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि परम सौभाग्य की बात है कि यहां पर दिव्य और भव्य कुम्भ हुआ और उसके बाद बृजवासी और संतों की मंशा थी कि कुंभ क्षेत्र को रिजर्व किया जाए हमने इस क्षेत्र को रिजर्व किया है. ब्रजरज उत्सव का शुभारंभ आदरणीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से होगा. उसमें हमारे मंत्री नकवी जी भी रहेंगे. इसमें मिनी भारत की झलक देखने को मिलेगी  यहां हमारे अलग-अलग जिलों का और ब्रज की कचौड़ी पकौड़ी, जलेबी जो हमारे ब्रज का खानपान है, उसकी भी झलक यहां देखने को मिलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश भर से यहां पर श्रद्धालु आएंगे.  बांके बिहारी के दर्शन भी करेंगे और क्राफ्ट मेले का आनंद भी लेंगे. प्रधानमंत्री जी का आधुनिक भारत का सपना उसको यहां पर मेले में हम चरितार्थ कर रहे हैं.  वह लोकल फ़ॉर वोकल पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का फोकस भी रहता है. ब्रज वासियों की भी बहुत इच्छा थी कि लगातार इस तरह के कार्यक्रम ब्रज में होते रहे, आने वाले समय में बलदेव गोवर्धन मथुरा में भी यह कार्यक्रम होंगे. अभी हमारे यहां परिक्रमा भी शुरू होंगी. वृंदावन की परिक्रमा है. मथुरा की परिक्रमा है क्योंकि यहां कार्तिक मास बड़ा पवित्र मास होता है. यहां आने वाले पूरे 10 दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम रहने वाले हैं. यमुना जी के विश्राम घाट और स्वामी घाट पर 10 तारीख से लेकर 16 तारीख तक रहेगा, जिसमें घाटों पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. 


सांसद हेमा मालिनी ने दी ये जानकारी 


सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि बॉलीवुड का 2 दिन का कार्यक्रम था लेकिन कलाकार नहीं आ सके. सीएम साहब 10 तारीख को आ रहे हैं. हमें बहुत बहुत खुशी हो रही है कि 10 तारीख को उनके हाथ से उद्घाटन होगा. उसके बाद और भी कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे. अनूप जलोटा जी और सुरेश वाडेकर वह लोग भी आ रहे हैं. उन्हें बहुत खुशी हो रही है. पुनीत इस्सर, जो महाभारत को यहां पर प्ले करेंगे, कैलाश खेर जी और भी कई कलाकार यहां आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मथुरा के लोकल कलाकारों को भी रोजाना एक घंटा मिलेगा. मैं नकवी साहब का थैंक्स करना चाहती हूं जो कि उनके थ्रू यह पूरा अडेल हुआ है और ब्रज तीर्थ विकास परिषद का भी पूरा सहयोग है. अकेला हम ऐसे नहीं कर सकते.'


ये भी पढ़ें :-


Rampur News: रामपुर पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाली कांग्रेस नेता की घोड़ी, जानें- क्या है पूरा मामला


UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा एलान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव