ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा- यूपी में अगले वर्ष जून तक शुरू हो जाएंगे 50 नए ट्रांसमिशन उपकेंद्र
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष सर्वाधिक मांग 23419 MW रही है. जिसे हमने सफलतापूर्वक पूरा किया है. ऊर्जी मंत्री का कहना है कि अगले वर्ष की गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक तंत्र विकसित करने का काम भी किया जा रहा है.
लखनऊ: ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा की. उन्होंने अगले साल संभावित ऊर्जा मांग के अनुरूप पारेषण क्षमता, आयात क्षमता व लो वोल्टेज की दिक्कत को दूर करने के लिए बनाए जा रहे उपकेंद्रों का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष सर्वाधिक मांग 23419 MW रही है. जिसे हमने सफलतापूर्वक पूरा किया है. हम लगातार अपने नेटवर्क में सुधार कर रहे हैं. अगले वर्ष की गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक तंत्र विकसित करने का काम भी किया जा रहा है.
वर्ष 2021 की गर्मियों में अधिकतम ऊर्जा मांग 26500 MW रहने की उम्मीद है. इसके लिए आयात क्षमता और पारेषण क्षमता को क्रमशः14000 MW तथा 28000 MW तक बढ़ाया जाएगा. मौजूदा समय में आयात क्षमता जहां 12300 MW है वहीं ग्रिड की पारेषण क्षमता 24500 MW है.
उर्जा मंत्री ने कहा कि इसके लिए कारपोरेशन चरणबद्ध ढंग से 50 नए ट्रांसमिशन उपकेंद्रों का निर्माण कर रहा है. जो जून 2021 तक बनकर चालू भी हो जाएंगे. इससे प्रदेश के 50 से ज्यादा जनपदों के निवासियों को अनावश्यक ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी. साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक पारेषण नेटवर्क भी बन जाएगा.
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कारपोरेशन 2025 तक आवश्यक मांग के अनुरूप पारेषण नेटवर्क विकसित करने की कार्ययोजना पर काम कर रहा है. वर्ष 2025 तक कुल मांग 31500 MW होने की उम्मीद है. इसके सापेक्ष आवश्यक पारेषण तंत्र के साथ ही कुल 198 नए पारेषण उपकेंद्र भी बनाए जाएंगे. साथ ही पारेषण क्षमता भी 34000 MW व आयात क्षमता 16000 MW तक बढ़ाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:
हस्तिनापुर में मिले कुषाण कालीन बर्तन, ASI को सौंपे गए सभी अवशेष