Shrikant Tyagi Case Highlights: श्रीकांत त्यागी मामला में थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़िता को मिली सुरक्षा

Shrikant Tyagi Case Highlights: श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर ने 12 टीमों का गठन किया है. यह टीमें गाजियाबाद, दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, पंजाब और हरियाणा के लिए रवाना की गई हैं.

ABP Live Last Updated: 08 Aug 2022 08:21 PM
श्रीकांत त्यागी मामला में थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़िता को मिली सुरक्षा

श्रीकांत त्यागी मामला में थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही पीड़िता को सुरक्षा भी प्रदान की गई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, 'इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. आरोपी श्रीकांत त्यागी को पकड़ने की हर तरह से प्रयास की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.' 

नोएडा पुलिस ने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी

पुलिस से बचकर भागा फिर रहा 25 हजार का इनामी आरोपी श्रीकांत त्यागी ने अपने वकील के जरिए सूरजपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए आवेदन किया है. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. हर आने-जाने वाले की चेकिंग करके ही उसे कोर्ट के अंदर जाने दिया जा रहा है. सूरजपुर कोर्ट ने श्रीकांत के आवेदन पर तगड़ा झटका देते हुए श्रीकांत के वकील से कहा कि आत्मसमर्पण करने के लिए 10 तारीख दी जा रही है.

हमने सरेंडर अर्जी दाखिल की है- वकील

श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने कहा कि हमने सरेंडर अर्जी दाखिल की है. इस मामले में संबंधित थाने से रिपोर्ट मंगाई जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद हम उनको (श्रीकांत त्यागी) पेश करेंगे.

पीड़िता को 2 पीएसओ उपलब्ध करा दिए हैं- ADG

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना को शासन ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियुक्त (श्रीकांत त्यागी) की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. वहां के प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड किया है. 1 सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल को निलंबित किया है. पीड़िता को 2 पीएसओ उपलब्ध करा दिए हैं.

श्रीकांत त्यागी मामले पर उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार

श्रीकांत त्यागी मामले पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अभी तक हमारे पुलिस मुख्यालय को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संपर्क नहीं किया गया है. इसके बावजूद मैंने देहरादून और हरिद्वार के SSP को कहा है कि यदि कोई भी मदद उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मांगी जाती है तो तुरंत मदद की जाए.

बैकग्राउंड

Shrikant Tyagi Case Highlights: बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश तेज हो गई है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की जानकारी देने पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. दूसरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है. श्रीकांत त्यागी मामले की पूरी रिपोर्ट योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांगी है. अगले 24 घंटे के भीतर इस मामले की पूरी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेजनी होगी. इसको लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और डीएम सुहास एलवाई को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की रिपोर्ट अगले 24 घंटे के भीतर लखनऊ आ जानी चाहिए.


जानकारों की मानें तो श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा देने वाले अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है. मामला तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट एडीशनल चीफ सेक्रेट्री अवनीश कुमार अवस्थी से मांगी है. जिसके बाद अवस्थी ने नोएडा पुलिस और प्रशासन से इस मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की. अगले 24 घंटे के भीतर नोएडा पुलिस और प्रशासन को उसकी सुरक्षा को लेकर पूरी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेजनी होगी.


नोएडा पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से मदद मांगी
श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 12 टीमों का गठन किया है. यह पुलिस टीमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद, दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, पंजाब और हरियाणा के लिए रवाना की गई हैं. बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी की अंतिम लोकेशन ऋषिकेश में रविवार को मिली थी. जिसके बाद नोएडा पुलिस टीम ऋषिकेश के लिए रवाना हो गई. नोएडा पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड पुलिस से मदद मांगी है. इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवागमन करने वाले हर एक वाहन की काफी सख्ती से जांच की जा रही है. ग्रेटर नोएडा के परी चौक, जीरो पॉइंट, रजनीगंधा चौक, कालिंदी कुंज बॉर्डर, नोएडा चिल्ला बॉर्डर और अन्य मार्गो पर पुलिस का सख्त पहरा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.