Shrikant Tyagi Case: नोएडा ओएमएक्स सोसाइटी में पीड़ित परिवार से पंकज सिंह ने की मुलाकात, लोगों को दिया ये आश्वासन
Noida Omaxe News: BJP MLA पंकज सिंह, ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी पहुंचे और पीड़ित परिवार से घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान नोएडा के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी मौजूद रहे.
![Shrikant Tyagi Case: नोएडा ओएमएक्स सोसाइटी में पीड़ित परिवार से पंकज सिंह ने की मुलाकात, लोगों को दिया ये आश्वासन Shrikant Tyagi Case MLA Pankaj Singh reached Grand Omaxe Society met the victim family Noida Shrikant Tyagi Case: नोएडा ओएमएक्स सोसाइटी में पीड़ित परिवार से पंकज सिंह ने की मुलाकात, लोगों को दिया ये आश्वासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/775d8d1fe5ddef64377915e0419517091659922672_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: यूपी के नोएडा की ओएमएक्स सोसाइटी में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला के साथ गुंडई करने और धमकाने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने त्यागी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने शनिवार को सेक्टर-93B के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी पहुंचे. जहां उनके साथ गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि शुक्रवार को पंकज सिंह ने सेक्टर-93B के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी रहने वाले निवासियों से फोन पर बात की थी.
पंकज सिंह ने किया फेसबुक पोस्ट
पंकज सिंह ने रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि आज नोएडा के सेक्टर 93B के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पीड़ित परिवार से घर जाकर मुलाकात की. परिवार को पुलिस की सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. साथ ही सोसाइटी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इस दौरान गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होगी और कार्यवाही एक नजीर बनेगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई अशोभनीय घटना न हो.
रविवार को सोसाइटी पहुंचे थे सांसद महेश शर्मा
बता दें कि रविवार को सांसद डॉ महेश शर्मा ने सोसाइटी में जाकर लोगों से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि आरोपी श्रीकांत त्यागी को जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा. दोनों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने निवासियों को आश्वासन दिया है कि पार्टी और सरकार महिलाओं के साथ खड़ी है.
गुंडों ने की श्रीकांत के समर्थन में नारेबाजी
दरअसल, शनिवार को श्रीकांत त्यागी के समर्थन में भारी संख्या में गुंडों सोसाइटी में घुसे और श्रीकांत के समर्थन में नारेबाजी के साथ हंगामा करने लगे. जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने गुंडों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि 5-6 लोगों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)