UP News: नोएडा (Noida) स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला से अभद्रता के आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi Case) के मामले में अब भी बयानबाजी जारी है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर इस मामले पर बयान दिया है. इस दौरान सपा प्रमुख ने श्रीकांत त्यागी का जुड़ाव बीजेपी (BJP) से होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
श्रीकांत त्यागी मामले पर बयान देते हुए सपा प्रमुख ने कहा, "बीजेपी नेता ने जिस तरह से एक महिला के साथ अभद्रता की, यह बीजेपी के चरित्र को दर्शाता है. " हालांकि, बीजेपी ने त्यागी का पार्टी के साथ किसी भी तरह के जुड़ाव का खंडन कर दिया है. सपा प्रमुख ने कहा, "घटना के बाद वहां पहुंचे बीजेपी सांसद को यहां तक कहना पड़ा कि हमें शर्मिंद होना पड़ रहा है कि हमारी सरकार है." उन्होंने कहा, "बीजेपी सांसद ही नहीं उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भी राज्य के अस्पतालों के दौरा करने के बाद यह कहना पड़ा था कि हमें शर्मिंदा होना पड़ रहा है कि यहां हमारी सरकार है."
पीएम मोदी पर कटाक्ष
सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने (प्रधानमंत्री) कहा था कि नाले में अगर पाइप लगा दो और उस पर स्टोव रख दो तो चाय बन जाएगी. कुछ लोगों ने नाले में पाइप लगाने का प्रयास किया. उनका स्टोव तो नहीं जला, लेकिन नाले में पाइप के रास्ते से चोर एक ज्वैलर की दुकान में घुस गए तथा करोड़ों रुपए का सामान लूट लिया.’’ यादव ने दावा किया कि बीजेपी नीत सरकार के कार्यकाल में राज्य में चोरी, लूट, डकैती की वारदातें बढी है. बता दें कि शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव नोएडा के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
ये भी पढ़ें-