Shrikant Tyagi on Ravana Dahan: नोएडा की ओमेक्स सोसायटी में महिला को थप्पड़ मारने के बाद से चर्चा में आए गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार थप्पड़ कांड के आरोपी श्रीकांत त्यागी ने चेतावनी दी है कि रावण दहन किया जाएगा तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साहरनपुर में देवबंद में कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करने पहुंचे त्यागी ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता श्रीकांत त्यागी ने कहा कि भारत के अंदर अब रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाएगा. इस मामले में रामलीला कमेटियों को लेटर लिखा जाएगा. अगर रावण दहन किया तो मुकदमा दर्ज कराएंगे.
दुशासन और दुर्योधन का करा जाए पुतला दहन
देवबंद पहुंचे श्रीकांत त्यागी ने कहा कि रावण ब्राह्मण थे, बुद्धिमान और ज्ञानी थे. पुतला दहन करना है तो दुशासन और दुर्योधन का करा जाए. श्रीकांत त्यागी ने कहा भारत की प्राचीन संस्कृति से छेड़छाड़ की गई है, भगवान राम के अलावा रावण के पुतले दहन करने का अधिकार किसी को नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के हर त्यागी ब्राह्मण बाहुल्य गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित होगी. वहीं श्रीकांत त्यागी ने बीजेपी पर भी बोला बड़ा हमला.
सोसाइटी में महिला के साथ की थी बदसलूकी
बता दें कि श्रीकांत त्यागी साल 2022 में जब चर्चा में आया था जब उसने सोसाइटी की महिला के साथ बदसलूकी की थी, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. फिर इस घटना के बाद यूपी पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया था. इसके बाद त्यागी को मेरठ में छेड़छाड़, दंगा, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसके बाद दो महीने जेल में बिताने के बाद श्रीकांत को अक्टूबर में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.