Khatauli By-Election 2022: मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली विधानसभा उपचुनाव (Khatauli BY-Election) के लिए प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. इसी सिलसिले में गुरुवार को श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi)6 ने खतौली में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने यहां के कई गांवों में अपनी नुक्कड़ सभाएं और रोड शो किया. श्रीकांत त्यागी ने यहां त्यागी समाज से बीजेपी (BJP) को वोट न देकर किसी ऐसे प्रत्याशी को वोट देने के लिए कहा जो ज्यादा मजबूत हो.
श्रीकांत त्यागी ने किया रोड शो
खतौली में रोड शो के दौरान श्रीकांत त्यागी ने खुद ट्रैक्टर की कमान संभाली और वो ट्रैक्टर को चलाते हुए नजर आए. श्रीकांत त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "सरकार ने त्यागी समाज का अपराधीकरण करने का काम किया है. जिसको लेकर समाज में गुस्सा है और इस बार खतौली उपचुनाव में त्यागी समाज बीजेपी को वोट ना देकर उसके सामने जो भी टक्कर का प्रत्याशी होगा उसे अपना वोट देने का काम करेगा." वहीं जब उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसका निर्णय हमारा समाज करेगा.
श्रीकांत त्यागी ने बीजेपी के बहिष्कार की अपील
श्रीकांत त्यागी ने कहा कि, "समाज ने बीजेपी को नकार दिया है पूरी तरह से बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं. जिसका फैसला 8 तारीख को आ जाएगा. बीजेपी के विरुद्ध जो मजबूती से चुनाव लड़ रहा होगा उसे वोट देंगे. समाज बीजेपी का पूर्णता बहिष्कार कर चुका है. भविष्य में भी अब शायद त्यागी समाज का बीजेपी पर विश्वास करना संभव नहीं है."
श्रीकांत त्यागी ने कहा, "5 तारीख के बाद भी ये लगातार चलता ही रहेगा और समाज की जो भी आगे की रणनीतियां होंगी क्योंकि हमारा 2024 से पहले मेरठ की धरती पर एक बड़ा सम्मेलन होना है. उसके लिए भी हम गांव-गांव में यह कार्यक्रम कर रहे हैं. लेकिन यह उपचुनाव का कार्यक्रम है इसके बाद हम लगातार गांव में बने रहेंगे. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मेरठ में एक सम्मेलन की तैयारी है. हमारी अभी चुनाव की कोई तैयारी नहीं है. हम अपने समाज के कहने पर चलेंगे पहले हम अपनी सरकार तय करेंगे."
चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात
चुनाव के सवाल पर श्रीकांत ने कहा कि, "चुनाव बहुत छोटा सवाल है त्यागी समाज की उत्तर प्रदेश में आबादी 9 लाख की आबादी है. अगर ब्राह्मणों को जोड़ दिया जाए तो त्यागी और ब्राह्मण परशुराम के वंशज हैं. स्वाभाविक है कि इतनी बड़ी संख्या में हमारा समाज है हम लोग चुनाव तो एक बहुत छोटा सवाल है. हम लोग यह भी तय करेंगे कि 2024 में हमारे समाज को कौन सी पार्टी संरक्षित में सुरक्षित रख पाएगी." उन्होंने कहा कि लोकदल से हमारा कोई संबंध नहीं है. त्यागी समाज का ऐलान है कि बीजेपी का पूर्ण बहिष्कार खतौली उपचुनाव में किया जाएगा. त्यागी समाज की धरोहर का ख्याल नहीं रखा गया तो बीजेपी की हार पक्की है.
ये भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: यूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, होटल, शॉपिंग, लाउंज समेत होंगी शानदार सुविधाएं