UP News: मेरठ (Meerut) में पिछले एक सप्ताह से श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. इस धरने में बार-बार त्यागी समाज के लोगों द्वारा श्रीकांत त्यागी की पत्नी को न्याय दिलाने की मांग के साथ साथ श्रीकांत त्यागी पर लगाई गई गैंगस्टर (Gangster) की धारा को हटाए जाने की मांग की जा रही है. लेकिन आश्चर्य तब हुआ जब धरना स्थल पर त्यागी समाज लाउडस्पीकर लगाकर श्रीकांत त्यागी के प्रशंसा गीत लोगों को सुनवाने लगा है. 


नोएडा की सोसायटी में महिला से दुर्व्यवहार करने वाले बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में मेरठ में त्यागी समाज कमिश्नर दफ्तर के सामने चौधरी चरण सिंह पार्क में धरना दे रहा हैं. धरने में समाज के लोग श्रीकांत त्यागी के समर्थन में प्रशंसा गीत बजा रहे हैं. कहा जा रहा है कि गांवों में भी श्रीकांत के रुतबे को बताते हुए लाउडस्पीकर पर वाहवाही गाने बज रहे हैं.


Watch: लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काटा, दर्द से कराहने लगा मासूम, बेफिक्र होकर निकल गई महिला


श्रीकांत त्यागी को बताया वीर
श्रीकांत त्यागी की प्रशंसा में बजाए जा रहे इस गीत में श्रीकांत और उसके कामों की पूरी तारीफ की जा रही है. इस गीत को वेस्ट यूपी की क्षेत्रीय भाषा में लिखा गया है. गीत में है "भाई श्रीकांत त्यागी का रुतबा सरेआम सुना होगा, मजबूरों की गेल खड़ा नेकी का नाम सुना होगा. श्रीकांत त्यागी सबकी गेल रहे ऐसा भाई हमारा है, चौगरने में घूम लियो त्यागी का रुतबा न्यारा है" यह गीत सोशल मीडिया पर भी जम कर वायरल हो रहा है. धरने पर मौजूद धरने के संयोजक मांगेराम त्यागी का कहना है कि गीत तो वीरों के ऊपर ही बनते है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार पर इतने जुल्म होने के बाद भी श्रीकांत वीरों की तरह डटे हुए है.


धरने के संयोजक मांगेराम त्यागी का कहना है कि एक जो कमेटी है. हमारी त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा है. उसमें जितने भी हमारी कमेटी के सदस्य हैं, उन्होंने निर्णय लिया है कि छह सितंबर को दिन में 11 बजे से दो  बजे तक सभी जितने भी जनपद के डीएम है वहां ज्ञापन दिया जाएगा और वहां धरना दिया जाएगा. लोग बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेंगे और पूरे देश और प्रदेश के लिए हैं. गाने तो वीरों के लिए बनते हैं, कमजोर आदमी के लिए नहीं बना करते.


उन्होंने कहा कि श्रीकांत के परिवार पर जो उनकी महिला उनके मम्मी उनके बच्चे जो ऐसी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की गई है. सरकार और पुलिस प्रशासन के द्वारा लेकिन आज भी वो उनका शेर की तरह उसका मुकाबला कर रहे हैं. सारा त्यागी, ब्राह्मण, भूमिहार समाज उनके साथ है और मैं आपको एक और बात बताना चाहता हूं. इस संगठन को तरह-तरह की जालसाजी, अड़ंगे, इल्जाम लगाकर इसको तोड़ने का काम किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: माफिया मुख्तार अंसारी के नाम पर ओम प्रकाश राजभर की पार्टी में बगावत, लग रहे बड़े आरोप