Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, मेरठ से हुआ था गिरफ्तार
Noida News: सूरजपुर कोर्ट ने नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने के आरोप में श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Shrikant Tyagi 14 Day Judicial Custody: नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी श्रीकांत त्यागी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आज मंगलावर को सूरजपुर कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मंगलवार को मेरठ में गिरफ्तार किया. गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर नोएडा पुलिस ने त्यागी को मेरठ से तड़के गिरफ्तार किया. त्यागी के साथ मौजूद चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि श्रीकांत त्यागी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, उसे फरार रहने के दौरान किस-किस ने शरण दी इस बात की भी जानकारी हासिल की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी.
पुलिस आयुक्त ने बताया कि श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उनके तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इनाम प्रदान किया जा रहा है. इससे पूर्व नोएडा पुलिस ने त्यागी को फरार घोषित किया और उस पर 25 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी. जिसके बाद त्यागी ने गौतमबुद्ध नगर जिले की एक अदालत में आत्मसमर्पण से संबंधित एक याचिका दायर की थी.
गौरतलब है कि सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद त्यागी ने महिला के साथ कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया था.