Noida News: नोएडा (Noida) स्थित सेक्टर 93 बी में ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) की चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सोसाइटी में महिला से दुर्व्यवहार के आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi Case) की पत्नी ने गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) से बीजेपी (BJP) सांसद महेश शर्मा (Mahesh Sharma) पर धमकी देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद अब बीजेपी ने मामले की सीबीआई (CBI) से जांच कराए जाने की मांग की है.
श्रीकांत त्यागी की पत्नी के आरोपों पर अब बीजेपी के ओर से स्थानीय इकाई के प्रमुख मनोज गुप्ता का बयान आया है. उन्होंने सांसद महेश शर्मा पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए इसकी जांच की मांग रखी है. बीजेपी नेता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पूरे प्रकरण की सीबीआई या किसी और जांच एजेंसी से जांच कराने का आदेश देने का आग्रह किया है.
दरअसल, नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के बाहर एकत्र हुए त्यागी समुदाय के सदस्यों को श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने संबोधित किया. इस दौरान त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने बीजेपी सांसद पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "मेरी लड़ाई केवल महेश शर्मा से है. हमें उनसे खतरा है और मुझे सुरक्षा की जरूरत है."
पौधा लगाने को लेकर हो सकता है विवाद
इससे पहले श्रीकांत त्यागी की के परिवार ने घर के सामने दोबारा से पौधा लगाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले लोग नाराज हैं. सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि नोएडा अथॉरिटी ने ये पौधे उन्हें उपलब्ध कराए हैं. जबकि नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी ने श्रीकांत त्यागी के परिवार को पौधे उपलब्ध कराने के दावे से इनकार किया है.
बीते सोमवार को त्यागी समाज के कई लोगों ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान नोएडा अथॉरिटी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा था कि जिस घर में तोड़फोड़ की गई है वह घर अनु त्यागी के नाम पर है ना कि श्रीकांत त्यागी के नाम पर, तो लिहाजा जो भी पौधे और पेड़ उखाड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें-