Vivah Muhurat 2023: आज से मार्च तक बजेंगी शहनाइयां, जानिए- कब-कब है शादियों का शुभ मुहूर्त?
Vivah Muhurat 2023: मकर संक्रांति के साथ ही शादियों पर शहनाइयों की धुन रविवार से सुनाई देगी. शादी विवाह का लग्न 15 जनवरी से लेकर 13 मार्च तक है. 13 मार्च के बाद दो मई से शादियों का लग्न शुरू होगा.
Shubh Vivah Muhurat 2023 Dates: मकर संक्रांति का पर्व यूपी समेत पूरे देशभर में रविवार को मनाया जा रहा है. वहीं रविवार से शादियों पर शहनाइयों की धुन भी सुनाई देने लगेगी. इस साल का पहला सावा रविवार को ही है. इसके बाद 17 को शनि परिवर्तन हो रहा है और मंगल अपने राशि के अंदर चाल बदलेगा. खास बात ये है कि इस बार मार्च तक शादियों का शुभ मुहूर्त पड़ रहा है. जबकि अप्रैल में केवल एक दिन मुहूर्त मिल रहा है.
दरअसल, हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार 14 जनवरी के बाद खरमास का महीना खत्म होता है. इसके बाद शादियों के लिए मुहूर्त रखा जाता है. खरमास माह के दौरान हिंदू धर्म में शादियां नहीं होती हैं. नया साल शादियों के लिए अच्छा मौसम रहेगा. सबसे पहला शादी का मुहूर्त 15 जनवरी को है. 15 जनवरी के बाद 16, 18, 19, 25, 26, 29, 30 और 31 जनवरी को भी शुभ मुहूर्त मिल रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा शादियां इस साल फरवरी में होने की संभावना है.
फरवरी और मार्च में भी है लग्न
फरवरी में पहला शादी का मुहूर्त छह तारीख को पड़ रहा है. इसके बाद 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 तारीख को है. इसके अलावा 17, 22, 23 और 28 फरवरी को भी शादियों का शुभ मुहूर्त है. लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा 14 फरवरी को शादियां होने का अनुमान है. वैलंटाइंन डे की वजह से इस दिन काफी होटल्स बुकिंग फूल हो चुकी है. युवाओं में वैलंटाइंन डे के दिन शादी की तारीख रखने का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है.
जनवरी और फरवरी के बाद मार्च में भी शादियों का मुहूर्त पड़ रहा है. मार्च में एक, पांच, छह, नौ, 11 और 13 तारीख को शादियों का शुभ मुहूर्त है. शादी विवाह का लग्न 15 जनवरी से लेकर लगातार 13 मार्च तक है. 13 मार्च के बाद मई में 2 मई से शादी की शुरुआत हो रही है.