UPSC में 241वीं रैंक लाकर शुभम ने भदोही का नाम रौशन किया, ऐसा रहा सफर
UPSC Success: भदोही के शुभम ने यूपीएससी में 241वीं रैंक हासिल की. इससे पहले एमबीबीएस की पढ़ाई कर वे डॉक्टर बन चुके थे. लेकिन उन्होंने आईएएस बनने का संकल्प किया और सफलता प्राप्त की.
![UPSC में 241वीं रैंक लाकर शुभम ने भदोही का नाम रौशन किया, ऐसा रहा सफर Shubham got 241th rank in UPSC exam from Bhadohi ann UPSC में 241वीं रैंक लाकर शुभम ने भदोही का नाम रौशन किया, ऐसा रहा सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/b6e6e47d230e7508f075cd06f2ede898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubham got 241 rank in UPSC: भदोही (Bhadohi) के शुभम मौर्य (Shubham Maurya) ने यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास कर नया कीर्तिमान बनाया है. शुभम के पास होने की चर्चा फैलने से घर में बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है. वहीं, परिजनों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है. आसपास के लोगों ने शुभम का माला पहनाकर बधाई दी है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है. वहीं, रिश्तेदारों और दोस्तों के भी फोन लगातार बज रहे हैं. वे सब भी शुभम को दूर से ही शुभकामनाएं दे रहे हैं.
माता-पिता के श्रेय
वहीं, इस खुशी के अवसर पर शुभम ने कहा कि, हमारी सफलता का श्रेय भगवान को और मेरे माता-पिता को जाता है और उसके बाद मित्रों का भी भरपूर सहयोग बराबर मिलता रहा है. जिससे आज इतनी बड़ी सफलता मिली है. सभी को शुक्रिया देते हैं. साथ ही साथ युवाओं के लिए कहना चाहता हूं कि, इस पढ़ाई को सभी लोग मेहनत और पूरे लगन से दिल लगाकर करे तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी और साथ में दिल दिमाग को भी तरोताजा रखना है, ताकि इस भारी भरकम पढ़ाई को बड़े ही सरलता से पढ़ा जा सके.
शुभम का परिचय
नाम- शुभम मौर्य - 2020 में 241 वां रैंक
पिता का नाम - डॉ बीके मौर्य
रिटायर्ड पशु चिकित्साधिकारी
मूलतः आजमगढ़ निवासी
हाल निवास स्थान जोराई ज्ञानपुर भदोही
माता का नाम- डॉ कल्पना मौर्या उप प्रधानाचार्य जगन्नाथपुर जनपद भदोही
प्राथमिक शिक्षा 1 से लेकर 12 तक सेंट थॉमस गोपीगंज जनपद भदोही
हाई स्कूल 2007
इंटर 2009
मेडिकल की पढ़ाई के लिए 2010 में चयन हुआ. किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ मिला.
2015 में MBBS की पढ़ाई पूरी हुई. 2018 में मेडिकल आफिसर के रूप में प्रतापगढ़ में तैनाती. 2019 में इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस में चयन हुआ जिसकी ट्रेनिंग चल रही थी. 2020 की परीक्षा को पास कर 241 रैंक के साथ IAS बने.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)