श्वेता तिवारी इन दिनों वेबसीरीज हम तुम and Them को लेकर चर्चा में हैं। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari ) काफी टाइम से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर परेशान चल रही हैं। खबरें हैं कि श्वेता और उनके पति के बीच के सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिसकी वजह से उनका तलाक हो सकता है।
श्वेता तिवारी को शादीशुदा लाइफ से काफी कुछ झेलना पड़ा रहा है। श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की और दोनों बार ही उनकी शादी सही नहीं चली। कुछ ऐसी उलझनें भरी जिंदगी है श्वेता तिवारी की। श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी और दूसरी शादी एक्टर अभिनव कोहली से हुई थी।
आपको बता दें, श्वेता तिवारी अभिनव कोहली से अलग रह रही हैं। लेकिन श्वेता तिवारी ने अपने आप को कभी कमज़ोर होने नहीं दिया। उन्होंने हर मुश्किल का सामना डटकर किया।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब श्वेता से प्यार को लेकर सवाल किया गया कि क्या वो फिर में प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं? इस पर श्वेता ने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मैं पहले ही अपने बच्चों के साथ प्यार में हूं और अब मेरे पास किसी और के लिए वक्त नहीं है। अपने बच्चों के साथ प्यार में मैं इस कदर मशगूल हूं कि मुझे नहीं लगता कि मुझे इसके अलावा किसी और की जरूरत है।'
श्वेता ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा की दूसरों को किसी की निजी जिंदगी पर तंज कसना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, 'हमारे आसपास ऐसी कई सारी महिलाएं हैं जो इस तरह की परेशानियों से जूझ रही हैं। मैं बहादुर नहीं हूं। मैं बहुत कमजोर हूं। मैं अपनी परेशानियों से उबरने का प्रयास कर रही हूं। मैं रोती हूं, बिखरती हूं, लेकिन फिर सोचती हूं कि ये 'स्वाभाविक' है।'