Shyam Rangeela Net Worth: श्याम रंगीला भी हैं लाखों के मालिक, 4 लाख रुपये की जमीन है उनके नाम
Varanasi Lok Sabha Seat से प्रत्याशी Shyam Rangeela के चुनावी हलफनामे में उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है.
Shyam Rangeela News: वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे श्याम रंगीला लाखो के मालिक हैं. उनके पास एक मारुति सुजुकी भी है. यह खुलासा उनके चुनावी हलफनामे से हुआ है. हलफनामे के अनुसार रंगीला के पास 35 हजार रुपये कैश हैं. इसके अलावा बैंक अकाउंट्स में उनके पास 1 लाख 23 हजार रुपये जमा है. इसके अलावा उन्होंने बीमा पॉलिसी में भी निवेश किया हुआ है. उनके पास एक वैगनआर है. कुल मिलाकर उनके पास 12 लाख 54 हजार 751 रुपये की चल संपत्ति है.
रंगीला के पास 4 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है. श्याम रंगीला पर 7 लाख 66 हजार 293 रुपये का लोन भी है. राजस्थान निवासी श्याम रंगीला ने साल 2012 में हनुमानगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोपल से 12वीं की पढ़ाई की है. श्याम ने हलफनामे में साल 2022-23 के लिए कुल 4 लाख 99 हजार 530 रुपये की आय आयकर में दर्शाई है.
Varanasi Lok Sabha Seat पर 41 प्रत्याशी मैदान में, इन तीन चेहरों पर सबकी नजर
नामांकन के बाद श्याम रंगीला ने क्या कहा?
नामांकन के बाद श्याम रंगीला ने प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा कि आप सबकी शुभकामनाओं और सहयोग से मुझे ताक़त मिली, आज देर से ही सही, नामांकन हो गया . सभी दस्तावेज और प्रक्रिया के साथ अन्य आ रही बाधाओं को पार करके हम अब वाराणसी के लोगों का ऑप्शन बनने की दहलीज़ पर है, अभी बस दो तीन दिन का और इंतज़ार, चिन्ह आ जाये , लड़ेंगे पूरे दम से, आप सबके सहयोग से.
एक अन्य पोस्ट में रंगीला ने लिखा- आप सभी के प्यार और सहयोग से नियमानुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है, मेरा इस देश के लोकतंत्र पर अभी भी पुरा भरोसा है . अब आगे के दो तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे. आप सभी का सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद . हमारे लोकतंत्र के पहरी सभी चुनाव अधिकारीयों के हाथ में मेरा चुनावी भविष्य है… वे सभी हमारे विश्वास को मजबूत करेंगे इस आशा सहित,