लखनऊ. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने यूपी सरकार के साथ गुरुवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इसके जरिए प्रदेश में कुटीर, लघु एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) के लिए पारितंत्र तैयार किया जाएगा.


सिडबी के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बैंक के प्रबंध उपनिदेशक मनोज मित्तल और एमएसएमई विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने इस एमओयू पर दस्तखत किए. बतादें कि सिडबी देश में एमएसएमई को फाइनेंस करने वाला सबसे बड़ा बैंकिंग संस्थान है.


सरकार के साथ पीएमयू संचालित करेगा सिडबी
एमओयू के तहत सिडबी प्रदेश में एमएसएमई के लिए पारितंत्र तैयार करने के मकसद से सरकार के साथ एक परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) संचालित करेगा. यह पीएमयू राज्य में एमएसएमई की दक्षता में बढ़ोतरी के लिए जरूरी रास्ते तलाशने में राज्य सरकार की मदद करेगी. प्रवक्ता ने बताया कि पीएमयू राज्य में एमएसएमई के संगठित विकास और प्रगति की विस्तृत योजना भी तैयार करेगा.


"एमएसएमई के उत्थान की दिशा में कर रहे काम"
सिडबी के प्रबंध उप निदेशक मनोज मित्तल ने कहा कि हम राज्यों में एमएसएमई के उत्थान की दिशा में काम कर रहे हैं और अब हमने राज्य सरकारों के साथ समन्वय कर काम शुरू किया है. उन्होंने ये भी बताया कि सिडबी ने अब तक 11 राज्यों में विशेषज्ञ एजेंसी के रूप में पीएमयू का गठन किया है.



यूपी सरकार की बड़ी तैयारी, एमएसएमई इकाइयों को 15 हजार करोड़ का कर्ज देने का लक्ष्य


संविदा पर नौकरी को प्रियंका गांधी ने बताया 'काला कानून', कहा- योगी सरकार लाठी से नहीं दबा सकती युवा ललकार