अगर आप भी याद करते हैं सिडनाज को और एक फिर से देखना चाहते हैं दोनों को साथ, तो ये खबर आपके लिए एकदम है सही। बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। फैंस ने इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया था और इस जोड़ी का नाम भी रखा सिडनाज। बिग बॉस सीजन 13 खत्म हो गया लेकिन फैंस इन दोनों की नोक-झोंक, रोमांस को एक बार फिर से देखना चाहते हैं।



वैल अब ऐसा लगता है कि उनके फैंस की दोनों को साथ में देखने की इच्छा पूरी हो रही है। खबरों की माने तो सिद्धार्थ और शहनाज साथ में एक रोमांटिक डांस करने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज बहुत जल्द मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड 2020 में परफॉर्म करते दिखाई देंगे। दोनों ने डांस रिहर्सल भी शुरू कर दी है। डांस रिहर्सल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।





वायरल वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे का हाथ पकड़ खूबसूरत डांस करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज आंखो में आंखे डाल एक-दूसरे का हाथ पकड़कर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देख सिडनाज की परफॉर्मेंस को लेकर गजब का बज बन गया है और फैंस उनका डांस देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



ये पहली बार नहीं होगा जब सिडनाज अपने डांस से फैन्स को अपना दीवाना बनाएंगे। आपको बता दें, इससे पहले बिग बॉस के घर में दोनों कई बार साथ में डांस करते दिखाई दिए थे और बिग बॉस के फिनाले में भी दोनों ने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी थी।