Siddharthnath Singh Forge Signature: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें एक कंपनी में शेयर होल्डर (Share Holder) बनाने का मामला सामने आया है. मामले का पता चलने के बाद सिद्धार्थनाथ सिंह ने नोएडा के सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया है.


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन 1) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 39 इलाके में रहने वाले सिद्धार्थनाथ सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें कहा गया कि कुछ दिन पहले एक वरिष्ठ पत्रकार की तरफ से उन्हें एक ई-मेल मिला. उसमें उन्हें जानकारी मिली कि परमहंस टेक्नोलॉजीज कंपनी जिसका रजिस्टर्ड पता जोर बाग, दिल्ली है, इस कंपनी में वह शेयरधारक हैं. प्राथमिकी के अनुसार भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हरिमोहन सर्राफ इस कंपनी के संचालक हैं.


यूं हुआ मामले का खुलासा
मंत्री ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के माध्यम से पता किया तब मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि सिद्धार्थनाथ सिंह का फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें कंपनी में शेयरधारक बनाया गया है. कंपनी के पंजीकरण और शेयरधारिता के संबंध में दस्तावेज और बैंक लेनदेन से इस फर्जीवाड़े का पता चला. पुलिस ने मंत्री की प्राथमिकी के आधार पर कंपनी और उसके संचालक के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: कांग्रेस का मिशन यूपी, आज से प्रियंका गांधी का पांच दिनों का लखनऊ दौरा, बनाएंगी चुनावी रणनीति


Bharat Bandh को कांग्रेस-SP का समर्थन, अखिलेश बोले- BJP के अंदर टूट का कारण बन रहा किसान आंदोलन