Sidharth Nath Singh Gonda Visit: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और गोंडा के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह आज गोंडा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने बभनजोत, छपिया और मनकापुर ब्लॉक पर पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह मसकनवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार की तरफ से संचालित की जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए. कार्यक्रम के दौरान गोंडा बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, बीजेपी विधायक प्रसाद वर्मा जिला अधिकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी के नेता मौजूद रहे.


अखिलेश यादव पर साधा निशाना 
मीडिया से बात करते हुए गोंडा के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुंगेरीलाल बता डाला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक विशेष समुदाय की राजनीति करती है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ''अखिलेश जी मुंगेरीलाल के सपने बहुत देखते हैं, जब मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं तो ऐसी चीज कहते भी हैं और बयानबाजी भी करते हैं. बीजेपी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाली पार्टी है.'' असदुद्दीन ओवैसी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वो भी यूपी में आकर जोर आजमाइश कर लें, जो जमीनी नेता होगा वही जीतेगा. 


कानून अपना काम करेगा
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि 30 जून तक यूपी में वैक्सीनेशन का काम एक करोड़ तक पूरा हो चुका है. वैक्सीन आ गई है. ट्विटर ने लद्दाख और कश्मीर को अलग दिखाया था इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो गई है उनको नोटिस भेजा गया है, कानून अपना काम करेगा.


ये भी पढ़ें:   


Zila Panchayat Adhyaksh Election: 21 सीटों पर निर्विरोध जीते बीजेपी कैंडिडेट, सपा के खाते में गई महज एक सीट