Bigg Boss 13: घर से बेघर होंगे सिद्धार्थ शुक्ला, जानें- अब किससे होगी सिद्धार्थ मुलाकात
बिग बॉस के घर में अगर कोई सबसे स्ट्रोंग कंटेस्टेंट है तो वो है सिद्धार्थ शुक्ला। जी हां, आज सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर कर दिया जाएगा। सिद्धार्थ के घर से बेघर होने की वजह से शहनाज काफी अकेली पड़ जाती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। बिग बॉस 13 के घर में इस हफ्ते काफी कुछ ट्वविस्ट देखने को मिलेंगे। वहीं आज के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर यानि की घर से बेघर कर दिया जाएगा। ये बात तो साफ है की इस हफ्ते बिग बॉस काफी टेढ़ा होने वाला है।
वीकेंड के वार में हमने देखा था की हिमांशी खुराना घर से बेघर हो गई है और साथ ही बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की घर में एंट्री हो गई है। बिग बॉस का ये हफ्ता काफी सारे मजेदार टर्न और ट्विस्ट से भरा हुआ था।
हर बार की तरह वीकेंड के वार मे सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को समझाते हुए दिखाई देते है की वो अपने गुस्से को काबू में रखे। सलमान खान ने सिड से कहते हैं कि नाराजगी और गुस्सैल रवैए में अंतर होता है और सिड को गेम में बने रहने के लिए अपने गुस्सैल रवैए पर काबू रखना चाहिए।
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला को घर के मुख्य द्वार से बाहर किया जाता है, जिसके बाद उनकी खास दोस्त शहनाज गिल रोने लगती हैं। घर वाले भी सिद्धार्थ शुक्ला के घर से बाहर होने की वजह से बहुत हैरान हो जाते है। शहनाज के दो सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ और पारस के घर से बेघर होने का असर सबसे ज्यादा उन्हीं पर पड़ता हुआ नजर आएगा।
इस कहानी में नया ट्विस्ट ये है की सिद्धार्थ शुक्ला को असल में घर से बेघर नहीं किया जा रहा है बल्कि उन्हें घरवालों से छिपाकर सीक्रेट रूम में भेजा गया है। जहां पर उनकी मुलाकात पारस से होगी। सीक्रेट रूम में पारस और सिड दोनों मिलकर घर के बाकि सदस्यों पर नजर रखते हुए उनके व्यवहार का निरीक्षण करते दिखेंगे।