Bigg Boss-13 को अपना विनर मिल गया है। आसिम रियाज को हराकर सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया। 140 दिन तक चले बिग बॉस के सबसे लंबे सीजन की ट्राफी सिद्धार्थ शुक्ला जीतने में कामयाब रहे। बिग बॉस का ये सीजन कई मायनों में खास रहा है। एक तो पिछले सभी सीजन के मुकाबले ये सबसे ज्यादा लंबा सीजन रहा। दूसरा इस बार का सीजन हर मायनों में सुपरहीट रहा।


15 फरवरी को हुए फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज के अलावा रश्मि देसाई, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने जगह बनाई। हालांकि, 10 लाख रुपये लेकर पारस छाबड़ा ने शो से एक्जिट ले लिया। इसके बाद आरती कम वोटों के चलते घर से बेघर हो गई। नंबर चार पर रश्मि देसाई रही। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रश्मि देसाई के एविक्शन की घोषणा की। इसके बाद बिन बॉस में अपना टॉप-3 सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल मिल गए। फिर सलमान ने पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल के घर से बेघर होने की घोषणा की।


फिर आया वो पल जिसका हर कोई पिछले 140 दिन से इंतजार कर रहा था कि कौन होगा बिग बॉस-13 का विनर। मुकाबला सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच था। वो जो शो के शुरुआती दिनों में सबसे अच्छे दोस्त थे, लेकिन शो के आखिरी तक आते-आते एक-दूसरे के दुश्मन नजर आए। हालांकि, सबको पछाड़ते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस-13 की ट्रॉफी अपना नाम की और कश्मीर के मॉडल आसिम रियाज शो के रनरअप रहे। सिद्धार्थ शुक्ला की जीत से उनके फैंस खुशी से नहीं समा पा रहे हैं।